राष्ट्रीय पोषण माह के माैके पर कलेक्ट्रेट सभागार से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 01 से 30 सितंबर तक चलेगा पोषण अभियान | New India Times

अली अब्बास, मथुरा (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय पोषण माह के माैके पर कलेक्ट्रेट सभागार से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 01 से 30 सितंबर तक चलेगा पोषण अभियान | New India Times

राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोषण जागरूकता रैली निकालकर, पोषण नाटक, पोषण गीत के माध्यम से किया गया। पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, डीपीआरओ किरण चौधरी द्वारा दिखाकर कलेक्ट्रेट सभागार से रवाना किया गया। रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार से राजीव भवन तक किया गया. रैली के आयोजन से पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान बलदेव परियोजना की कार्यकत्री मंजू शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा कुपोषण के खिलाफ जंग के रूप में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसे सभी द्वारा सराहा गया। पोषण जागरूकता रैली के दौरान पोषण से जुड़े तख्ती एवं बैनर लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओ एवं सीडीपीओ. ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पोषण माह 22 का आयोजन 01 सितंबर से 30 सितंबर तक होना है एवं इस वर्ष के पोषण माह की टैग लाइन ‘ सशक्त सबल साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत है। रैली के आयोजन के बाद कन्वर्जेंस विभागों के साथ जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण माह के प्रमुख विषय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, पोषण पंचायत का आयोजन, स्कूल केंद्रित गतिविधियां, गृह भ्रमण एवं केंद्र आधारित गतिविधियों की रूपरेखा तय करते हुए चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीडी अरुण उपाध्याय, डीपीआरओ. किरण चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजयलक्ष्मी मौर्या, शिक्षा विभाग से नारायण शर्मा, एसीएमओ. डॉक्टर मनीष पौरुष, सीडीपीओ. योगेंद्र सिंह, अशोक सिंह, यूनिसेफ प्रतिनिधि ममता पाल, सना एवं बाल विकास विभाग की समस्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading