अली अब्बास, मथुरा (यूपी), NIT:

कराटे एसोशियेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में रोहतक यूनिवर्सिटी में नॉर्थ इण्डिया कराटे चेम्पियनशिप 2022 की दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन, 8 प्रदेशों के प्रतियोगियों ने अपने -अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कराटे असोशियेशन ऑफ इण्डिया के बैनर तले रोहतक यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता महासचिव शिहान रजनीश चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में आठ प्रदेशों से आये प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरियाणा द्वितीय उत्तर प्रदेश तथा तृतीय स्थान पर राजस्थान की टीम रही। प्रतियोगिता का ख़ास पहलू रहा कराटे असोशियेशन ऑफ मथुरा के उपाध्यक्ष चौधरी मन्त्रवीर सिंह को उत्तर प्रदेश कराटे असोशियेशन द्वारा आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र से नवाज़ा जाना तथा मथुरा से सेनसेई सोनू निषाद जो कि मथुरा के पहले ऐसे रेफ़री हैं जिनको कराटे खेल मै राष्ट्रीय स्तर के ऐ ग्रेड रेफरी के प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया है जो कि बृज के कराटे खेल प्रेमियों के लिये हर्ष व गौरव का विषय है। सोनू निषाद फ़ामा अकेडमी के फाउंडर हैं तथा स्पोर्ट्स असोशियेशन ऑफ मथुरा के महासचिव पद पर हैं।
सोनू निषाद ने ए ग्रेड रेफ़री से नवाज़े जाने पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि मेरी वर्षों की मेहनत तथा मेरे परिवार और साथियों के सहयोग व प्रेम की वजह से ही आज मुझे ये मुक़ाम हासिल हुआ है , सोनू निषाद आगे बताते हैं कि वह जु-जित्सु और जूडो को बढ़ावा देना चाहते हैं ,जु -जित्सु मार्शलार्टस् की आत्मा है तथा मार्शलार्टस् की सभी विधाओं मै से उत्कृष्ट विधा है किन्तु अधिकांशतः लोग इससे अनभिज्ञ हैं ,मार्शलार्टस् की अन्य विधाओं के साथ -साथ अब उनका ध्यान जु -जित्सु का विस्तार करने तथा लोगों को इसका महत्व समझाना रहेगा जिससे देश को एक से बढ़कर एक जु -जित्सु खिलाड़ी मिलें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों मै भारत का परचम और ऊँचा लहरे।
प्रतियोगिता मै मथुरा से सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ,बृज के बाँकुरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख अन्य प्रान्तों से आये प्रतियोगी तथा दर्शक और आयोजक कमेटी भी ताली बजाये बिना न रह सकी , बृज के प्रतियोगी चन्दन ने 9 वर्ष की केटेगिरी मै स्वर्ण ,लखन मादोतिया 13 वर्ष स्वर्ण ,राजीव सोनी 18 वर्ष स्वर्ण ,आकाश चौधरी 16 वर्ष काँस्य ,प्रज्ञा चौधरी 18 वर्ष रजत तथा सोनिया सैनी 16 वर्ष केटेगरी मै रजत पदक प्राप्त कर बृज को गौरवान्वित किया। प्रतियोगियों की जीत पर कराटे कोच हिमांशु , वेद प्रकाश पाण्डे , विनीत ठाकुर ,राजीव सोनी , कंचन रानी , शिवानी वर्मा , नूतन शुभि वर्मा तथा जनपद के समाजसेवियों और खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएँ दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.