यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बारिश और कोटा बैराज से चम्बल नदी में पानी छोड़े जाने के बाद नदी के तटीय इलाकों में बसे लोगों को बाढ़ के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजौरिया ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का मुआयना किया. देर रात अपने संसदीय क्षेत्र धौलपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात जानने धौलपुर प्रवास पर आये सांसद डॉ मनोज राजौरिया बुधवार सुबह सीधे राजाखेड़ा उपखंड के उन इलाकों में पहुंचे जहां पर बाढ़ के पानी ने लोगों का सब कुछ तबाह कर दिया है. सांसद के दौरे के समय उपखंड अधिकारी देवीसिंह व विकास अधिकारी राकेश सिंघल सहित चिकित्सा कृषि व पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सासंद ने सबसे पहले कछियारा इलाके की महदपुरा, चीलपुरा, फरासपुरा पंचायतों का दौरा किया. यहां से वह अंडवा पुरैनी होते हुये गढ़ी जाफर बसई घीयाराम अंधियारी सहित कई गाँवों के हालातों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ के कारण विस्थापित गांव के लोगों से बातचीत भी और उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ से प्रभावित घर मकानों व बर्बाद बाजरा की फसलों को देखने गये सांसद मनोज राजौरिया ने बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद देने का आश्वस्त दिया तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये बाढ़ से हुये नुकसान का शीघ्र सर्वे कर बिना किसी भेदभाव के सभी पीडितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने व बाढ़ से छतिग्रस्त मकान पीड़ितो को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने की शिफारिश की। बाढ़ पीड़ित लोगों के रिहायसी स्थलों की साफ सफाई, पशुधन चारा व्यवस्था व फसल मुआवजा को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद डॉ मनोज राजौरिया के साथ जिला महामंत्री सत्येंद्र पाराशर, मंड़ल अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, भाजपा नेता रामवीर शर्मा, बाचाराम बघेल सरपंच बनवारी सिंह, रविन्द्र ठाकुर, राजेश जाटव, भंवर सिंह, राजकुमार गुर्जर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.