ताहिर मिर्ज़ा, उमरखेड (महाराष्ट्र), NIT; इस महंगाई के दौर में बच्चों को शिक्षा दिलाना किसी चुनौती से कम नहीं है। हर प्रथम श्रेणी वर्ग का आदमी आपने बच्चों के लिए स्कूल के सभी सामग्री दिला सकता है लेकिन एक मध्यम वर्ग का आदमी बेहतर किताबें तथा अच्छा बैग अपने बच्चों को दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस बीच समाज में मौजूद अनाथ बच्चों की शिक्षा हासिल करने की कोशिश किसी चुनौती से कम नहीं है। मगर इन सभी समस्याओं में घिरे उन बच्चों को मदत का हाथ लेकर उमरखेड शहर में नगर परिषद सभा हॉल में सत्य निर्मिति महिला मंडल से 9वीं और 10वीं वर्ग के विद्यार्थिव के लिए मुफ़्त किताबों की वितरण की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उप विभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान अजय कुमार बंसल, उप विभागीय अधिकारी श्रीमान स्वप्निल कापडनिस के अलावा माननीय तहसीलदार भगवान राव कांबळे व नगर परिषद मुख्याधिकारी श्रीमान गणेश चह्वाण,नपा आरोग्य सभापति संदीप ठाकरे, शिक्षण सभापति दुधेवार सर, एम आई एम जिला अध्य्क्ष सैय्यद इरफ़ान, सत्तार बाबू, न.प सदस्य अफसर भाई मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की और से सत्य निर्मिति महिला मंडल शबाना खान(अद्यक्षा), सौ अल्का मुड़े(उपद्यक्षा), श्वेता जैन (सचिव), शबाना पटेल(सह सचिव), रेहाना शेख(कार्य सचिव), रेहाना सिद्दी(सहाय्यक), राखी मगरे(कोषाध्यक्षा), सीमा खंदारे (सह कोषाध्यक्षा), ने विशेष सहियोग दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.