वूमेन पॉवर सोसायटी टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर की बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने की मांग  | New India Times

Edited by B.S. Rajporohit; 

फ़रीदाबाद (हरियाणा), NIT; ​वूमेन पॉवर सोसायटी टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर की बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने की मांग  | New India Timesमहिला एवं बाल विकास को समर्पित देश के अग्रणी संगठन वुमेन पॉवर सोसायटी के फरीदाबाद अध्यक्ष आर के बंसल के नेतृत्व में डॉ करन, हरेंद्र, रिंकू वर्मा, महेंद्र बरडिया सहित प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनहोर लालं खट्टर से मुलाकात कर प्रदेश में बाल मज़दूरी पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की।

वूमेन पॉवर सोसायटी के फ़रीदाबाद जिला अध्यक्ष आर के बंसल ने NIT संवाददाता को बताया की सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मोनिका अरोड़ा के निर्देश पर आज प्रदेश के मुखिया श्री खट्टर साहब के समक्ष बाल मजदुरी और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को रखा गया, क्योंकि प्रदेश के फ़रीदाबाद में लगातार बाल मजदूरों की संख्या बढ़ रही है और स्वास्थ्य सेवाओं में भी लगातार अनियमितताओं का बोलबाला बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार को शिघ्र इन समस्याओं की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाइए।​वूमेन पॉवर सोसायटी टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर की बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने की मांग  | New India Timesआर के बंसल ने एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन वुमेन पॉवर सोसायटी को दिया और सोसायटी के द्वारा जारी नेक कामों के लिए बधाई दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading