मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
हिंदुस्तानी मस्जिद बुरहानपुर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं मित्र मंडल की ओर से पवित्र हज यात्रा से वापस आने पर हाजियों का स्वागत समारोह हिंदुस्तानी मस्जिद कंपलेक्स परिसर, निकट दो भाई फैक्ट्री, बुरहानपुर में मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुर्तुजा सेठ सलामत की अध्यक्षता में एवं शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी साहब एवं हज सोशल वर्कर फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष सैयद साजिद अनवर (औरंगाबाद) के मुख्य अतिथि में सम्मान समारोह पुरानी परंपरा अनुसार संपन्न हुआ। हिंदुस्तानी मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम क़ारी अब्दुल रशीद चिश्ती ने बारगाह ए रिसालत (सल.) में नाते पाक का नज़राना पेश किया। कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर के प्रख्यात उस्ताद शायर जमील असगर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह को संबोधित करते हुए शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हज़रत सैय्यद इकरामुल्लाह बुखारी ने हाजियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस्लामी धर्म शास्त्रों के हवाले से हज के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने अपने संबोधन में हज से आने के पश्चात अपने आचार और विचारों को इस्लामी धर्म शास्त्रों के अनुसार बदलने की सलाह दी और जीवन भर अच्छे और नेक आचरण अपनाने की बात कही। इस अवसर पर हिंदुस्तानी मस्जिद कमेटी के सचिव मंज़ूर हुसैन हाजी मकबूल हुसैन, हाजी अल्ताफ ज़िया, हाजी अतहर हुसैन, हाफिज इकबाल साहब, हाजी सिराज अहमद अंसारी, अब्दुल वहीद बाबू काका, मोहम्मद आसिफ सरदार, मेहंदी हुसैन शमसुद्दूहा मिम्बर, कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, डॉक्टर केसर अंसारी, डॉक्टर सरफराज अंसारी, हाजी सलीम मेहंदी, हाजी मोहम्मद शकील सलामत, नूर क़ाज़ी, निजाम अंसारी सलामत, हाजी मोहम्मद जहीर युसूफ अंसारी, हाजी साजिद सलामत, अब्दुल रशीद सलामत,हाजी सलीम दो भाई बीड़ी फैक्ट्री, पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी, जमील अंसारी, पानदरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज रईस साहब, मशरू वाली मस्जिद के पेश इमाम, शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के नायब इमाम हज़रत सैय्यद अनवार उल्ला बुखारी, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली दादा, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, रियाजुल हक़ अंसारी शहीद अन्य गणमान्य जनों ने शिरकत की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.