अंबाडी के डायमंड वाइन शाप व्यवसायी को शस्त्र बदमाशों द्वारा   लूटने का प्रयास विफल, बदमाशों  ने कई राउंड चलाई गोली, गोली लगने से तीन घायल | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​
अंबाडी के डायमंड वाइन शाप व्यवसायी को शस्त्र बदमाशों द्वारा   लूटने का प्रयास विफल, बदमाशों  ने कई राउंड चलाई गोली, गोली लगने से तीन घायल | New India Timesभिवंडी तहसील सीमांतर्गत अंबाडी स्थित डायमंड वाइन शाप के मैनेजर व शाप में काम करने वाले सभी मजदूरों  के साथ रात्रि लगभग 10 बजे के समय  दुकान बंद करके उल्हासनगर अपने घर जाने के लिये महिन्द्रा बोलेरो जीप से निकले। अंबाडी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर वारेट गांव के पास जैसे ही पहुंचे कि दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों बोलेरो गाड़ी के आगे बाइक लगाकर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाकर लूटने का असफल प्रयास किया। बोलेरो चालक विसम्भर ने सूझबूझ व संतुलन बनाकर जीप को लेकर भागने में सफल रहा, जिससे लोगों की जान के साथ माल भी बच गया,  लेकिन इस गोलीबारी में एक गोली विशाल मुनियाल के गाल में लगकर जबड़े में फंस गई, दूसरी गोली राजेश आहूजा के बाहं (हाथ)  में लगकर आरपार हो गई, इसी तरह अशोक रंगवाड को गोली के छर्रे लगे हैं जिससे वह घायल हुये हैं। गाडी में बैठे अन्य लोग सुरक्षित हैं। पीडितों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जीप को मीटपाडा स्थित ईशिटेक पालिकाट कंपनी में छोड़कर घायलों को इंदिरा गांधी  उपजिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें मुलुंड के फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें के आला अधिकारियों ने रात भर गस्त तेज करके आरोपियों की तलाश के लिये सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। गणेशपुरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध भादंवि  397, 341 शस्त्र कायदा 3 , 25 के तहत दर्ज कर लिया है। जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक कुंदन जाधव कर रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading