एनडीए सरकार की अच्छे दिन और विकास के नाम पर की जा रही लफ़्फ़ाज़ियाँ अब आम नागरिकों के कानों में चुभने लगी है, जबकि ग़रीब आम आदमी के किसी भी क़ीमत पर अच्छे दिन नज़र नही आ रहे हैं, अच्छे दिन तो सिर्फ कारपोरेटर घरानों एवं पूंजीपतियों के आये हैं: हरभजन सिंह सिद्धू | New India Times

अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​एनडीए सरकार की अच्छे दिन और विकास के नाम पर की जा रही लफ़्फ़ाज़ियाँ अब आम नागरिकों के कानों में चुभने लगी है, जबकि ग़रीब आम आदमी के किसी भी क़ीमत पर अच्छे दिन नज़र नही आ रहे हैं, अच्छे दिन तो सिर्फ कारपोरेटर घरानों एवं पूंजीपतियों के आये हैं: हरभजन सिंह सिद्धू | New India Timesझांसी नगर में हैवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन हिन्दू मजदूर सभा के तत्वधान में कामरेड योगेंद्र यादव जी पूर्व की प्रथम पुण्य तिथी पर हिन्दू मज़दूर सभा का श्रमिक सम्मेलन भेल झाँसी में आयोजित हुआ। जिसमें स्वर्गय योगेंद्र जी के व्यक्तित्व पर रौशनी डालते हुए उन्हें क्रांतिकारी नेता के रूप में याद किया गयाएवं देश के कारखाना हित में उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया गया एवं साथ ही उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड हरभजन सिंह सिद्धू जी ने जन समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जन्तरतिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अच्छे दिन और विकास के नाम पर की जा रही लफ़्फ़ाज़ियाँ अब आम नागरिकों के कानों में चुभने लगी हैं, जबकि ग़रीब आम आदमी के किसी भी क़ीमत पर अच्छे दिन नज़र नहीं आ रहे हैं। अच्छे दिन तो सिर्फ कारपोरेट घरानों एवं पूंजीपतियों के आये हैं और उनके हित साधने वाले नेताओं के अच्छे दिन आये हैं, जिसकी हम निन्दा करते हैं। ​एनडीए सरकार की अच्छे दिन और विकास के नाम पर की जा रही लफ़्फ़ाज़ियाँ अब आम नागरिकों के कानों में चुभने लगी है, जबकि ग़रीब आम आदमी के किसी भी क़ीमत पर अच्छे दिन नज़र नही आ रहे हैं, अच्छे दिन तो सिर्फ कारपोरेटर घरानों एवं पूंजीपतियों के आये हैं: हरभजन सिंह सिद्धू | New India Timesवही दूसरी ओर श्रीमती चम्पा वर्मा जी ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री जी अपने चहेते उद्योगपतियों के साथ विदेश यात्रा और सरकारी अमले की जाने की परम्परा बना रखी है। देश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है।  इसलिए केन्द्र सरकार से इस बार आर पार की लडाई की जल्द हीं विगुल बजेगा। वहीं सैय्यद शहंशाह हैदर आब्दी जी ने राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ,स्टील मेटल और इंजिनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया, ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के आधुनिक मंमंडियों पर सरकार की बुरी नज़र है एवं हम सरकार और प्रधानमंत्री के मज़दूर विरोध नीतियों का खुला विरोध करते हैं। हभ  राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्वत सिंह कुशवाह जी ने,  संचालन कॉमरेड अवदेश कुमार शिवहरे एवं आभार कॉमरेड शान्ति प्रसाद पाण्डा जी ने किया। इस अवसर पर मो0 इक़बाल ,कामरेड अमर सिंह, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 मुश्ताक़ जी, का0 सुधीर कुमार, का0 अकील हैदर सहाब इत्यादि मौजूद रहे।​एनडीए सरकार की अच्छे दिन और विकास के नाम पर की जा रही लफ़्फ़ाज़ियाँ अब आम नागरिकों के कानों में चुभने लगी है, जबकि ग़रीब आम आदमी के किसी भी क़ीमत पर अच्छे दिन नज़र नही आ रहे हैं, अच्छे दिन तो सिर्फ कारपोरेटर घरानों एवं पूंजीपतियों के आये हैं: हरभजन सिंह सिद्धू | New India Times

NIT संवाददाता अरशद आब्दी के साथ खास मुलाकात में हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने विचार व्यक्त किए और अपने नीतियों से आगाह किया। उन्होंने बीजेपी सरकार के नीतियों की कडी आलोचना की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading