जीवनदायिनी बनी 102 एम्बुलेंस सेवा, महिला की हालत बिगड़ने पर कर्मचारियों ने रास्ते में कराया सुरक्षित प्रसव | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

जीवनदायिनी बनी 102 एम्बुलेंस सेवा, महिला की हालत बिगड़ने पर कर्मचारियों ने रास्ते में कराया सुरक्षित प्रसव | New India Times

102 एंबुलेंस सेवा गर्भवतियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण शनिवार रात को देखने को मिला। एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव साबुना निवासी मीना देवी पत्नी अवधेश कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 102 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची 102 नंबर एंबुलेंस महिला को प्रसव के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी। तभी रास्ते में महिला के तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान महिला के परिजन भी एंबुलेंस में मौजूद थे। ईएमटी लवकुश कुमार चालक प्रवेश कुमार के साथ एंबुलेंस में मौजूद संसाधनों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसव होने के बाद एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मां और उसके बच्चा को देखा। दोनों स्वस्थ हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading