बहराइच जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर व सहयोगियों ने किया पत्रकारों पर हमला, कलेक्टर ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​बहराइच जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर व सहयोगियों ने किया पत्रकारों पर हमला, कलेक्टर ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश | New India Timesहमेशा विवादों में रहने वाले बहराइच के अस्पताल एक बार फिर चर्चा में हैं। बहराइच जिला अस्पताल व महिलाअस्पताल में लापरवाही व मनमानी के आरोप तो अक्सर डॉक्टरों व स्टाफ पर लगते ही रहते हैं। डॉक्टरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब यह पत्रकारों पर भी हमले से गुरेज नहीं कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ टीवी चैनल के पत्रकार सोनू हैदर के साथ महिला अस्पताल के डॉ आर. के. मिश्रा ने हाथापाई व गालीगलौज की है। आरोप है कि डॉक्टर मिश्रा ने पत्रकार की पत्नी जिसने कल ही बेटी को जन्म दिया है के साथ पहले  छेड़-छाड़ की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारा हो गया। पत्रकार जैसे ही डॉक्टर के पीछे पीछे उनके कमरे तक पहुंचा त्यों ही दर्जनों मरीजों और तीमारदारों के सामने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर डॉक्टर ने उन्हें बुरी तरह पीटा और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अपनी ऊंची पहुंच का बखान भी किया। घटना की सूचना पाते ही सहयोगी पत्रकारों ने वहां पहुंच कर हाथापाई का वीडियो बनाने और मारपीट का विरोध करने लगे तो उन पर भी डॉक्टर व उनका साथ दे रहा युवक शिव शंकर गोस्वामी जो अपने को मरीज बता रहा थ, उन पर भी टूट पडे व और उग्र होते हुए गौरव पटवा एवं विक्की पाठक आदि पत्रकारों पर भी हमला करके कैमरा छीनने का प्रयास किया। उक्त घटना के समय अस्पताल में बडी संख्या में भर्ती मरीज व तीमारदार मौजूद थे।​बहराइच जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर व सहयोगियों ने किया पत्रकारों पर हमला, कलेक्टर ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश | New India Times

मरीजों ने भी इस डॉक्टर को बहुत बदतमीज व दुर्व्यहार करने वाला बताया

जब पत्रकारों की टीम ने उक्त घटना के सम्बन्ध में अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से जानकारी लिया जो सच निकलकर सामने आया कि डॉक्टर ने बेवजह पत्रकार को हम लोगों के सामने बेरहमी से पीटा और कहा कि मेरी पहुंच शासन में बहुत ऊपर तक है, तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे।

पत्रकारों के पास इस घटना की वीडियो मौजूद है। गुंडे डॉक्टर ने कैमरों के सामने भी अपना तांडव जारी रखा और वह लगातार असंवैधानिक भाषा का प्रयोग और हाथापाई जारी किये हुए था।

इस घटना से जिले के सभी पत्रकारों में भारी रोष को देखते हुए बहराइच जिला कलेक्टर अजयदीप सिंह ने मुकदमा लिखने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 504, 506, 323,352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading