शारिफ अंसारी
मुंबई, NIT; भिवंडी शहर के नारोपोली क्षेत्र अंतर्गत देवजी नगर स्थित संचालित गुरूकृपा साइजिंग में आज सायंकाल भीषण आगजनी के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है, जिसमें मशीन सहित कच्चा माल भारी मात्रा में था। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है। इस आगजनी का मामला नारिपोेली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत देवजी नगर स्थित गुरुकृपा साइजिंग में आज दोपहर के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें साइजिंग में रखे करोड़ों रुपये की मशीन और कच्चा माल जलकर राख हो गया है । बता दें की शुक्रवार को यहां के कारखाने और साइजिंग में काम करने वाले मजदूरों का अवकाश रहता है जिसके कारण व्यवसाय बंद रहते हैं, कारखाने बंद रहने के कारण बिजली का दबाव बढ़ जाता है और इसी कारणवश आगजनी की घटनाएं घटती रहती है .साप्ताहिक कवकाश के कारण कोई भी मजदूर साइजिंग में नहीं था जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। यदि साइजिंग चालू रहती तो बड़े पैमाने पर हताहत होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और दो घंटों तक अथक मेहनत कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक साइजिंग में मौजूद करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.