संदीप शुक्ला, ग्वालियर ( मप्र ), NIT; दैनिक भास्कर के पत्रकार और देहात थाना प्रभारी के बीच अवैध रेत परिवहन को लेकर हुई बातचीत का एक आडियो सामने आया है। 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक आडियो वाइरल हुआ था। इस ऑडियो में भास्कर के ब्यूरो चीफ और देहात टीआई शेर सिंह के बीच लंबी बातचीत है। जिसमें टीआई कह रहा है कि आपके रिपोर्टर आकाश द्वारा कई रेत के वाहनों को पास कराया जाता है और वह यह भी स्वीकार करता है कि इसकी जानकारी माइक 1 को भी है। इस ऑडियो के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुशवाह ने थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि यह करवाई किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि इसमें जितना दोष टीआई का है उतना ही माइक 1 का भी है। इसलिए सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं भास्कर संस्थान ने अब तक अपराधियों का सहयोग करने और रेत का अवैध परिवहन करवाने वाले पत्रकार पर करवाई नहीं की है।
कुछ पत्रकारों कहना है कि पत्रकार संघ और सामाजिक संघठनों को भी उक्त पत्रकार पर कार्रवाई न करने को लेकर भास्कर संस्थान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करना चाहिए। साथ ही उक्त पत्रकार का सामूहिक बहिस्कार भी करना चाहिए। तभी हम पत्रकारिता पर लगे इस बदनुमा दाग को धो पाएंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.