भोपाल में लूटपाट, जेबकटी व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​भोपाल में लूटपाट, जेबकटी व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार | New India Timesविगत कई महीनों से भोपाल शहर में जेबकटी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए मंगलवारा थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के नेत्रुत में एक विशेष अभियान चलाकर थाना मंगलवारा की पुलिस ने आठ जेबकतरों को गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बसों में बीते कई महीनों से जेबकटी के गम्भीर वारदातों को देखते हुए डीआई जी संतोष कुमार सिंह ने अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिये अतरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव को निर्देश दिया। उक्त आदेश का पालन करते हुये अतरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव द्वारा मंगलवारा थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के नेत्रुत में एक टीम गठित कर मुखबिरों को भी साक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक अल्पना टाकीज से लेकर ग्रांड तिराहा तक हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घेरा बंदी करके पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली तोउनके पास से धारदार चाकू एवं ब्लड बरामद हुये।

पकडे गये आरोपियों ने अपना नाम  अनिल पिता कैलाश उम्र 20 साल निवासी सिंधी कपड़ा मार्केट टीलाजमालपुरा, दौलतराम पिता रामचंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी आशाराम बापू चौराहा गांधीनगर, साबिर पिता सलीम उम्र 24 साल निवासी फूटामबरा हनुमानगंज, शाहरुख पिता नौसे खां उम्र 20 साल निवासी बावड़ी हनुमानगंज, सादिल पिता इस्माइल उम्र 19 वर्ष निवासी काजी कैंप हनुमानगंज, वीरेन्द्र पिता विजय उम्र 18 वर्ष निवासी आरिफ नगर गौतम नगर बताया है। इसके अलावा दो अन्य नाबालिग के नाम भी शामिल हैं।

एएसपी समीर यादव ने मीडिया को बताया कि आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ में उन्होंने जेबकटी, झपटमारी, लोगों को घायल कर लूटने जैसी कई वारदातें कबूली है। उक्त कार्य में संलिप्त आरोपियों का संबंधित थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, लूट, जेबकटी, लड़ाई-झगड़ा जैसे दर्जनों अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने में थाना मंगलवार टीआई सुदेश तिवारी, ट्रैफिक सूबेदार गोविंद वर्मा, एएसआई छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, रामभरत सुमन, आरक्षक नोमान अहमद, मुकेश कुमार, सुनील जाट, महावीर तिवारी, अभिलेष कुमार, अमित साकेत, सुरेश मीना, विष्णु जाट, श्वेता सवान, रानी पाल की अहम भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading