मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को वितरित की गई घरौनी, जनपद में ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को वितरित की गई घरौनी, जनपद में ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे | New India Times

आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनपद के साथ गांव को भी आत्मनिर्भर बनाना होगा, स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज संपूर्ण प्रदेश के भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने हाथों से लोगों को घरौनी वितरित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सभी के पास घरौनी आ आने के पश्चात आबादी क्षेत्र के विवाद स्वत: समाप्त हो जाएंगे। वर्चुअल माध्यम से प्रदेश स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम को लोक भवन लखनऊ से संबोधित करते हुए उन्होंने घरौनी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 34 लाख घरौनी वितरण किया जा चुका है, इसमें 23 लाख पूर्व में तथा आज 11लाख घरौनी वितरण की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में एंटी भू माफिया सेल का गठन किया गया है जिसके द्वारा अभी तक पूरे प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई जा चुकी है। उन्होंने राजस्व परिषद को निर्देशित किया कि भू – रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों की गैर जानकारी में एक ही भूखंड को भू माफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते हैं। भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने पर यह धोखाधड़ी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि घरौनी प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थी बैंक से भी ऋण लेकर अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकता है या अन्य कोई रोजगार कर सकता है।

मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को वितरित की गई घरौनी, जनपद में ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे | New India Times

इस अवसर पर उन्होंने झांसी सहित अन्य जनपदों से आए भवन स्वामियों को स्वामित्व प्रमाण-पत्र प्रदान किए। जनपद झांसी में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित लाभार्थियों ने देखा माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम ने कहा कि स्वामित्व योजना माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और हर एक गरीब के लिए उनके मन में जो भाव है उस भाव को मंजूरी प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से किसी व्यक्ति को घर के संबंध में विवादों का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने लोगों को बताया कि जिस प्रकार से खेतों का वैधानिक अभिलेख खतौनी है उसी प्रकार घर का वैधानिक अभिलेख घरौली होगा इस प्रकार अब घर के स्वामित्व को लेकर विवाद नहीं होंगे तथा लो पूरे हक के साथ कह सकेंगे कि यह हमारा घर है। की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने घरौनी प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी। अमित योजना के अंतर्गत राजस्व व पंचायती राज विभाग के इस कार्य के संपादन में लगे सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहां भी इस योजना के अंतर्गत कार्य शेष हैं वह ड्रोन सर्वे के माध्यम से शीघ्र कार्य को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह घर के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण अभिलेख है, इसको कंप्यूटर से भी जनरेट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब घर के स्वामित्व संबंधित संबंधी विवाद नहीं हो सकेंगे। ज्ञात हो कि सर्वे का कार्य ड्रोन के माध्यम से हो रहा है ड्रोन सर्वे के माध्यम से एक-एक इंच जमीन को नापने का काम किया जा रहा है इस आधार पर हर घर के बारे में सही जानकारी और उसको अभिलेखों में उसी रूप से दर्ज किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के 679 ग्रामों के 1,53,877 लाभार्थियों की घरौनी तैयार हो गई है, जिसमें से 654 ग्रामों के 1,44,388 लाभार्थियों को घरौनी प्राप्त हो गई है, शेष 25 गांव के 9,489 लाभार्थियों को आज घरौनी वितरित की जा रही है। विकास भवन सभागार में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम में तहसील झांसी, मोंठ, मऊरानीपुर, गरौठा एवं टहरोली के पांच-पांच लाभार्थियों को सांकेतिक रुप से स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर माननीय सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह सहित समस्त तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading