थाना सदर बाजार में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया प्रतिभाग | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

थाना सदर बाजार में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया प्रतिभाग | New India Times

थाने पर आए शिकायतकर्ता/ पीड़ित के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें, शासन द्वारा निर्धारित माह के द्वितीय और तृतीय शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है, आज जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह ने थाना सदर बाजार में थाना दिवस की कार्यवाही का निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि थाने पर आए शिकायतकर्ता अथवा पीड़ित की बात को संवेदनशील होकर सुना जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत अथवा गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। भूमि पर अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर राजस्व और पुलिस टीम जाकर शिकायत का परीक्षण करें और शिकायतकर्ता के समक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को भी संतुष्टि हो। आज समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्तागण श्री विनोद कुमार जैन एवं संकेत जैन निवासी सिविल लाईन द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की गई कि ग्राम भट्टागॉव, मौजा तालपुरा स्थित उनकी भूमि पर कुछ दबंग व्यक्ति कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं एवं शिकायतकर्तागण अपनी भूमि की नाप कराना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर निर्देश दिए गए कि तहसीलदार सदर एवं थानाध्यक्ष, सदर बाजार प्रकरण की जांचकर शिकायत का नियमानुसार समाधान करायें। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने उपस्थित लेखपालों से अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरणों में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी के सम्बनध में जानकारी प्राप्त की गई। लेखपाल श्री भारतेन्दु कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम दिगारा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरण में उनके द्वारा अवैध कब्जाधारकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि सरकारी/राजस्व की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकातय प्राप्त होने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश कर जांच की जाए एवं जांचोपरान्त अवैध कब्जा पाया जाता है, तो अवैध कब्जाधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अवैध कब्जा को हटवाया जाए। इसी क्रम में उन्होंने निजी/आवसीय भूमि/प्लाट पर कब्जे की शिकायत प्राप्त होने पर ं राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश की जाए एवं पैमाइश में प्रथमदृष्ट्या अवैध कब्जा पाया जाता है एवं सम्बन्धित प्रार्थी तहरीर देना चाहता है, तो प्रार्थी से तहरीर प्राप्त कर सी.आर.पी.सी. की धारा 447 (क्रिमिनल ट्रेसपास) के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने थाना समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विगत कई माह से समाधान दिवस पंजिका में समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों एवं कृत कार्यवाही का विवरण अंकित नहीं गया है, जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि थाना सदर बाजार में कम शिकायतें प्राप्त होती हैं, परन्तु ऐसा सम्भव नहीं है कि थाना समाधान दिवस में विगत कई माह से एक भी शिकायत प्राप्त न हुई हो। उपरोक्त स्थिति से ऐसा परिलक्षित होता है कि उक्त कार्य में शिथिलता बरती जा रही है एवं पंजिका में शिकायतों का विवरण अंकित नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि थाना समाधान दिवस पंजिका का अद्यवधिक रखा जाए एवं शिकायतों को अंकित कर उनका ससमय समाधान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका का अवलोकन किया गया, जो कि सुव्यवस्थित नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका को अद्यवधिक किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) को निर्देश दिए कि सी.सी.टी.एन.एस. के माध्यम से थाना सदर बाजार में वर्ष 2015 के उपरान्त पंजीकृत किये गये मुकदमों की वर्षवार ऑनलाइन सूची प्राप्त की जाए। विशेषकर सूची में से सी.आर.पी.सी. की धारा 307 एवं 302 अन्तर्गत पंजीकृत किये गये मुकदमों को पृथक कर थाने के बड़े अपराधियों को चिन्हित किया जाए। जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि थानाध्यक्ष, सदर बाजार द्वारा थाने के टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका को प्रत्येक माह अद्यवधिक किया जाने के साथ ही सूची को थाने में चस्पा किया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, थानाध्यक्ष सदर बाजार सहित कानूनगो, लेखपाल व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading