शजाद खान, बाग ( मध्यप्रदेश ), NIT;बाग से दो कि.मीटर की दुरी पर बुधवार को सुबह कुक्षी की ओर जा रहे शासकिय चावल भरा ट्रक MP45 H 1145 पाडलिया घाटी पर पलटी खा गया, जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन अनाज बिखर गया। वाहन चालक कमलेश पिता थावरिया ने बताया की मेघनगर से कुक्षी चावल भरकर जा रहा था। मैंने यहाँ पाडलिया घाटी पर बाथरुम करने के लिये वाहन रोका था, जो स्टार्ट ही छोडकर मैं चला गया था। मैं बाथरुम के लिये गया ही था कि वाहन अचानक आगे बढने लगा और उसने तेज रफ्तार पकड ली। इसी अनियंत्रण में यह गड्डे में जा गिरा। हलांकी इसमें कोई नहीं था, मैं अकेला ही था, किलनर भी नही था इस लिये कोई जनहानी नहीं हुई है। माल पूरा सलामत है। वाहन का कुछ नुकसान हुआ है, मैंने मालीक को मेघनगर फोन लगा दिया है।नई सडक बनने के बाद सेहयहां हादसे आम हो चले हैं क्योंकि रोड अच्छे हो जाने से वाहन तेज चलाए जा रहे हैं और चालक भी पुरी लापरवाही बरत कर वाहन चला रहे हैं। अवरलोड वाहनों का लगातार गुजरना समय से पहले सडक की हालत खस्ता करने की वजह बनता है। वहीं पुरे रास्ते में शराब का बिकना और बहुत से वाहन चालकों का शराब पी कर अपना आपा खो देना भी सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.