मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन ने बताया कि ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष किशोर महाजन ने आज एक पत्र जारी कर जिला पंचायत के वार्ड क्र.3 के उम्मीदवार डॉ फरीद क़ाज़ी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। श्री किशोर महाजन ने बताया कि चूंकि इस वार्ड के उम्मीदवार जयश्री सुरेंद्रसिंह ने अपना नाम वापस लेकर डॉ. फरीद क़ाज़ी को अपना समर्थन दिया है, इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ को अवगत कर श्री क़ाज़ी की उम्मीदवारी की अनुमति ली गई।
किशोर महाजन ने सभी कांग्रेस जनों एवं मतदाताओं से निवेदन किया कि वे डॉ. फरीद क़ाज़ी को विजयी बनाऐ। जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधायक की टसल का बेनिफिट क़िस्मत से डॉक्टर क़ाज़ी को मिला है और उन्होंने अपनी चाची को मनवा कर अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करा ली है। वहीं बुरहानपुर विधायक ने सियासी रणनीति के तहत अपनी श्रीमती का फार्म वापस लेकर एक तीर से कई शिकार किए हैं। भाजपा के गजानन का मुकाबला कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर क़ाज़ी से है और अपने-अपने क्षेत्रों में दोनों की पकड़ मजबूत बताई जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.