अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT;
झॉसी तहसील कार्यलय में उस समय हड़कम मच गया जब एक दंपति को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और अपने अपने उधार रूपये क मांग करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने डायल 100 को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही तत्काल थाना नवाबाद पुलिस झॉसी तहसील कार्यलय पहुंच गई और सभी को थाना नवाबाद ले आई।सीपरी बाजार के सिद्धेश्वर नगर में नन्दं किशोर, रजित कुशवाहा, टौली मिस्त्री, राहुल उपाध्य, अजित कुमार ने NIT संवाददाता को बताया कि उनके मुहल्ले में एक व्यक्ति रहता है जो कि अपने आप को पेशे से रेलवे का ठेकेदार बतता था। ठेके के कुछ कामों का भुगतान नहीं होने की वजह से उसे कुछ रूपयों की जरूरत आन पड़ी। इसी पैसो की परेशानी के चलते उस ठेकेदार ने वहां के निवासीयो से पैसा वातौर उधार लिया और जल्द ही पैसा वापस करने का वादा भी किया। कुछ परेशानी के चलते उक्त ठेकेदार ने बकायादारों के लम्बे समय से वहाने बाजी करके टालता रहा।
जब बकायादार अपना अपना बकाया पैसा मंगाने ठेकेदार के घर जाते तो ठेकेदार के घर वालों का अकसर एक ही जबाव मिलता था कि वह घर पर मौजूद नही है साथ ही अपशब्द भाषा का प्रयोग भी करते थे। इसी दौरान एक बकायादार राहुल उपाध्य को उक्त ठेकेदार ने चार लाख रूपये की चैक दी थी जो की बाउंस होईगई। राहुल उपाध्य ने बताया की चैक बाउंस का मुकदमा झांसी न्ययलय में विचाराधीन है। अन्य बकायादारों में नन्दकिशोर से बीस हजार ,रजित कुशवाहा से छत्तीस हजार ,टोनी मिस्त्री से पांच हजार ,एवं अजित कुशवाहा से तीन हजार रूपये ठेकेदार ले रखा था। अरोप है कि उक्त ठेकेदार अपने मकान को चोरी छुपे बेचकर झॉसी छोड़कर कर भागने की फिराक में था, इसी दौरान बकायादारों ने तहसील कार्यलय में ठेकेदार को पकड़ लिया जिससे तहसील परिसर में हंगामा होने लगा।जिसे देख पुलिस सभी को थाना नवाबाद ले आई। पुलिस थाने में उक्त ठेकेदार के बचाव में झॉसी के कई दिग्गज सपोर्ट करते नजरएआए जिसको लेकर थाना नवाबाद में तनाव का महौल बना रहा।