मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 15 महापौर उम्मीदवारों की सूची की जारी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 15 महापौर उम्मीदवारों की सूची की जारी | New India Times

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दिनांक 09/06/2022को अपने हस्ताक्षर से मध्य प्रदेश के 15 शहरों के महापौर उम्मीदवारों की सूची जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। इस सूची में (1) मुरैना से श्रीमती शारदा सोलंकी, (2) ग्वालियर से श्रीमती शोभा सिकरवार, (3) सागर से श्रीमती निधि जैन, (4) भोपाल से श्रीमती विभा पटेल (5) इंदौर से संजय शुक्ला (6) कटनी से श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल ( 7) जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नू (8) सिंगरौली श्री अरविंद सिंह चंदेल (9) श्रीमति शहनाज़ इस्माइल अंसारी (10) छिंदवाड़ा श्री विक्रम अहाके (11) रीवा अजय मिश्रा बाबा (12) सतना श्री सिद्धार्थ कुशवाह (13) देवास श्रीमती कविता रमेश व्यास (14) खंडवा श्रीमती आशा मिश्रा (15) उज्जैन श्री महेश परमार। इस सूची में बुरहानपुर से श्रीमती शहनाज़ इस्माइल अंसारी को महापौर उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के अनुमान के अनुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री अरुण यादव के हवाले से यह खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित और प्रचारित थी कि श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा का टिकट फाइनल है। इस प्रकार की अफ़वाह के चलते श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा न केवल संतुष्ट थीं, बल्कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से उन्होंने अपने आप को प्रचार से दूर रखा था। वही कांग्रेस की अन्य नेत्री जैसे श्रीमती हरप्रीत शैली कीर,, श्रीमती तस्नीम मोहम्मद मर्चेंट,, श्रीमती सरिता राजेश भगत,, श्रीमती प्रीति सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं में नफीस मंशा खान, सलीम कॉटन वाला आदि ने अपने स्तर से भोपाल दरबार तक एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। हालांकि कांग्रेस पर्यवेक्षकों के समक्ष इस्माइल अंसारी ने दावेदारी भी की तो बहुत हल्के में और केवल औपचारिकता निभाने में। लेकिन इस खामोशी के पीछे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुरहानपुर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद अरुण यादव का इस्माइल अंसारी को खामोशी में समर्थन उन की मजबूत पकड़ की ओर इशारा करता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading