यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
शुक्रवार को धौलपुर जिले से 15 सदस्य हज पर जा रहे हैं, जाने वाले सभी सदस्यों का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल निजाम कॉलोनी हाजी अजमेरी जी के घर पर किया गया जिसमें मुस्लिम समाज एवं अल्पसंख्यक विकास समिति धौलपुर ने सहयोग दिया. सभी हज पर जाने वालों का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और सभी ने हिंदुस्तान में अमन चैन और वतन की तरक्की के लिए दुआ की गई जिसमें अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष शहजाद जलमानी, सचिव हाजी अजमेरी, राजस्थान हज कमेटी सदस्य शहला अब्बास, अनवार खान, माहिर हसन एडवोकेट, आरिफ एडवोकेट, मुबीन फारूकी, नौशाद खान, निसार उस्मानी, आबिद बेग, सुलेमान फारूकी, आसिफ़ उस्मानी, राशिक बेग, आजाद मिर्जा आजाद उस्मानी पार्षद, उमर फारूक, रईस सर, मंच का संचालन जावेद बेग ने किया और समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.