एस एस कॉलेज में पांच दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान का वृक्षारोपण से हुआ समापन | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT

एस एस कॉलेज में पांच दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान का वृक्षारोपण से हुआ समापन | New India Times

एसएस कॉलेज में 1 जून से चल रहे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान का रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ समापन हुआ। विश्व पर्यावरण दिवस और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 वे जन्मदिन के अवसर पर प्रात 5 बजे प्रार्थना सभा और पूजन का आयोजन किया गया जिसमें योगी जी की दीर्घायु की कामना की गई। पूजन के उपरांत मुख्य शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने डीएस इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि कर्नल विजय कुमार मिश्रा तथा एनसीसी के छात्रों ने 50 पौधे लगाए। एसएस कॉलेज के प्रांगण में भी प्रत्येक विभाग के शिक्षकों और छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया। लगाए जाने वाले पौधों में पीपल, तुलसी, अमरूद, रुद्राक्ष, ब्राह्मी, आंवला आदि प्रमुख थे।
वनस्पति एवं जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ‘‘एक पृथ्वी हमारी पृथ्वी‘‘ विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बरेली कॉलेज बरेली की जंतु विज्ञान की प्रो वीनम सक्सेना ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पृथ्वी की प्रकृति और पर्यावरण में आने वाले परिवर्तनों का सूक्ष्म अध्ययन किया जाना आवश्यक है क्योंकि इस दिशा में अभी हमारा ज्ञान बहुत कम है। इसीलिए हम पर्यावरण को सुरक्षित और संतुलित रखने की दिशा में अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं। मुख्य अतिथि डॉ रोमना अख्तर, जीडीसी महाविद्यालय, जम्मू कश्मीर ने कहा कि सारे दुनिया के लोगों को एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे क्योंकि केवल एक पृथ्वी है जो सबकी है। अतः सारे देशों को प्राकृतिक साधनों के संरक्षण और उचित विदोहन पर गंभीर ध्यान देना होगा।
गृह विज्ञान विभाग एवं बीबीए विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि आज वह अपने-अपने मकानों की छतों की सफाई करें और गमले में कम से कम एक पौधा लगाएं तथा पक्षियों के लिए दाना पानी रखें। विभाग के आवाहन पर 77 छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों की छतों को पौधारोपण किया गया।
महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में कल विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की गई अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ एक-एक पौधा भेंट किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘पर्यावरण संरक्षण चुनौतियां और समाधान‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा डॉ आर एस पांडे ने किया। प्रांजली शर्मा को प्रथम शोभित कुमार को द्वितीय तथा महिमा कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
हिंदी विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता में अनमोल को प्रथम, भारती को द्वितीय तथा नीतीश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
डीएलएड विभाग द्वारा ‘‘पर्यावरण प्रदूषण एवं निवारण‘‘ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दीप्ती सिंह को प्रथम, वैष्णवी गुप्ता को द्वितीय तथा बबिता प्रजापति और अनुराग कुमार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। शिक्षा प्रशिक्षण विभाग द्वारा बीएड एवं एमएड के छात्रों के लिए क्विज का आयोजन किया गया था। जिसमें एमएड से सीमा पाल, मयंक शुक्ला, ओमेंद्र कुमार, अंजलि त्रिपाठी, नेहा सक्सेना, रंजीता शर्मा और बीएड से सना, आर्य सक्सेना, पल्लवी, सुनैना राठौर, चंचल शर्मा, प्रियंका दीक्षित आदि को अधिक उत्तर देने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इतिहास और अंग्रेजी विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता में 3 छात्र समान अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। सुंदरी, अंशु गुप्ता और अनन्या शर्मा समान अंक लेकर प्रथम पुरस्कार विजेता रही। द्वितीय पुरस्कार कोमल शर्मा को तथा तृतीय पुरस्कार अजय पांडे को प्राप्त हुआ।
चित्रकला विभाग द्वारा अनुपयोगी तथा बची-कुची बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम स्थान सुहानी, द्वितीय स्थान अंजली मौर्य और तृतीय स्थान यशी गुप्ता ने प्राप्त किया। जबकि कुनाल रस्तोगी, मृदुल वर्मा और हितैषी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, डीएलएड प्रभारी डॉ मनोज मिश्रा, डॉ विनीत श्रीवास्तव, डॉ महिमा सिंह, डॉ मधुकर श्याम शुक्ला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । डॉ अमित गुप्ता के संचालन में हुए सम्मान समारोह के अंत में डॉ शैलजा मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading