फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी की ओर से थारू जनजाति की महिलाओं के लिए ओडी ओपी (एक जनपद एक उत्पाद) के अन्तर्गत गेहूं के डंठल से कला कृतियां बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कराने की प्रक्रिया में तीस महिलाओं का साक्षात्कार एवं चयन का कार्यक्रम आज ज़िला उद्योग केंद्र बहराइच में संपन्न हुआ, प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी माह के अंतिम सप्ताह में आरंभ हो जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच श्री अशोक कुमार शर्मा जी की सक्रियता एवं विशेष सहयोग से संस्थान को ये कार्यक्रम संचालित करने का अवसर प्राप्त हुआ. ज़िला उद्योग केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन कुमार शर्मा जी ने कहा कि विभागीय स्तर पर जो भी सहयोग संभव होगा वह सब जनजातीय समाज को प्रदान किया जाएगा. ऐसी स्थितियों के बीच विचार करने योग्य बात यह है कि बहराइच जिले में थारू जनजाति की आबादी काफी संख्या में है लेकिन यह समाज आज भी शासन-प्रशासन से मिलने वाले लाभ के लिए समुचित संपर्क बनाने में अक्षम है और जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने ऐसे वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए कई प्रकार की ठोस रणनीति तैयार की है जिसका क्रियान्वयन आने वाले समय में किया जाएगा. उपरोक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय, प्रबंधक जगदीश केशरी ने मुख्य भूमिका निभाई.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.