अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते एक तरफ़ लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वार्ड 12 में हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नारियल खेड़ा चौराहे पर नर्मदा पाइप लाइन में पिछले कई दिनों से लीकेज हो रहा है जिस के कारण हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खास बात यह कि जिस जगह यह पानी बर्बाद हो रहा है उससे चंद कदम दूर पर ही नगर निगम वार्ड 12 का कार्यालय है। लेकिन इस ओर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिनों से पानी बह रहा है लेकिन कोई भी सरकारी अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
पानी अमूल्य है इसे व्यर्थ न बहाएं। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। अगर समय रहते पानी बहाना बंद न किया गया तो नारियल खेड़ा के रहवासी पानी की गंभीर समस्या से जूझ सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.