साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली युपीएससी परीक्षा में इस बार जहाँ खासकर लडकियों ने बाजी मारी वहीं मीरा-भाईंदर के नयानगर कानुनगो कॅाम्पलेक्स में रहने वाली मिडल क्लास फेमिली की बच्ची मवीस अब्दुल करीम टाक युपीएससी में 386 स्थान पर पास हुई है। युपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाली मवीज टाक मिरा भाईंदर शहर की पहली छात्रा है जो अब आईएएस बनेगी। महाराष्ट्र शासन के पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश एनसीपी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष व मनपा के पुर्व विरोधी पक्ष नेता डॉ आसिफ शेख ने युपीएससी में कामयाबी मिलने पर मवीज टाक के घर जाकर उसक अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और परिवार को भी बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बधाई दी। डॉ आसिफ शेख ने बताया कि मवीज के पिता राजस्थान से हैं और वे मुंबई हाईकोर्ट में निजी तौर पर ट्रांसलेटर का काम करते हैं, वे बिलकुल सीधे साधे मिडल क्लास फॅमिली के होने के बावजुद उन्होने अपनी तीनों बेटीयों की उच्चशिक्षित बनाया है और तीनों बेटीयां भी युपीएससी की तैयारी कर रही है।मवीज टाक ने स्कुल की शिक्षा केम्ब्रिज व कॅालेज रॅायल महाविधालय मिरारोड से करने बाद दिल्ली के जामिया युपीएससी कोचिंग सेंटर से कडी मेहनत करके कामयाबी हासिल की है। डॉ आसिफ शेख ने कहा कि मिरा भाईंदर से युपीएससी पास होनेवाली व आयएएस बननेवाली मवीज टाक प्रथम छात्रा है।जिससे शहर का गौरव बढा है और आनेवाले समय मे मिरा भाईंदर के सभी प्रतिभाशाली युवा छात्र छात्रायें प्रेरणा लेकर आयएएस आयपीएस बनेंगे इसमें कोई शक नहीं है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.