वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT
हज यात्रियों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जामा मस्जिद थरबरनगंज में 70 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान तीन टीके लगाए गए। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि हज पर जाने वाले यात्रियों को तीन गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए तीन टीके लगाए जाते हैं। जिसमें मेनिगोंकोकल, इनफ्लुएंजा सहित ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक लगाई जाती है। यह हज यात्रियों को तीन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती हैं। करीब 88 हज यात्रियों को टीकाकरण किया जाना था परंतु 28 महिला व 42 पुरुष सहित 70 हज यात्री उपस्थित हुए थे, जिन्हें टीके लगाए गए हैं। इस दौरान मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इसहाक सहित उनके सहयोगी और स्वास्थ्य विभाग की टीम से डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव, डॉ. उज्जवलकांत, विवेक श्रीवास्तव, विनीत कुमार एवं एएनएम और सहयोगी ऑपरेटर उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.