अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
ट्रैफिक पुलिस का वीडियो सोशल मीडियो पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस के जवान ट्रकों से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं. वीडियो जिले के शिरपुर तहसील स्थित दहिवद क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो में ट्रक चालक साफ तौर पर शिरपुर ट्रैफिक पुलिस का नाम लेता हुआ सुनाई दे रहा है.
ज़िला के शिरपुर तहसील क्षेत्र के दहिवद में दिन के उजाले में पुलिस ट्रक चालकों से अवैध वसूली करती है. जिले में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस के जवान ट्रक चालकों से रुपये वसूलते देखे जा रहे हैं. सोशल मीडियो पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का ये वीडियो जिले के शिरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें ट्रक चालक साफ बोल रहा है कि दो सौ रुपये का कार्ड क्यों ले लेकिन पुलिस का जवान उससे जबर्दस्ती कार्ड के नाम पर रुपये की मांग कर रहा है।
दहिवद ट्रैफिक पुलिस का वीडियो सोशल मीडियो पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस के जवान ट्रकों से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं. वीडियो जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पहले भी कई बार वीडियो हो चुकी है वायरल
ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक से अवैध कलेक्शन का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. इसके बावजूद जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिले में अवैध वसूली में शामिल लापरवाह पुलिस कर्मी अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि की ट्रैफिक पुलिस आगरा मुंबई महामार्ग पर थाने के सामने ब्रेकेट्स और कोन से महा मार्ग को दोनो साइड से अवरुद्ध कर दिया है.वाहन चालकों को रोक कर पुलिस कर्मी एक कार्ड देकर उससे दो सौ वसूली कर रहे हैं.
प्रशासन मौन
बताया जाता है कि हर रोज हो रहे इस अवैध वसूली का फायदा तस्कर भी उठा रहे हैं. इससे पहले भी कई बार अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो चुका है. इसमें धुलिया महामार्ग पर चालीसगांव रोड चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी आयशर वाहन चालक से दिनदहाड़े वसूली करता वीडियो में कैद हुआ था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके खिलाफ अभी तक कार्यवाही नही की गई. इसी तरह शिरपु में वाहन चालकों से अवैध वसूली में चार पुलिस कर्मी सस्पेंड हुए थे। जिन में हवलदार युवराज़ पवार, साबिर शेख, प्रवीण नेरकर, पंकज राजपूत को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने नामजद किया था.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.