सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; मप्र की रजधानीभोपाल में लूट की अजीबोगरीब मामला सामने आया है। थाना एमपी नगर में लुटेरों ने चकमा देकर दिनदहाड़े कैश वैन से 45 लाख रुपये से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी नगर जोन-2 में होटल स्मृतिसार के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के सामने तीन चोर बड़ी चालाकी से नोट गिराकर वैन के ड्राइवर का ध्यान आकर्षित किया। चोरों से उससे कहा की आपके पैसे नीचे गिर गए हैं, इतने में जैसे ही ड्रइवर रोहित परिहार गाड़ी से उतरा वैसे ही वे लोग गाड़ी में रखी नोटों से भरी पेटी लेकर चंपत हो गए। पेटी में 45 लाख रुपये कैश भरा हुआ था। दिन-दहाड़े इस चोरी की घटना समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।सूचना मिलने के बाद एसपी और इलाके के थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि शहर में इस तरह की लूट का यह सबसे बड़ा मामला है।वैन लॉजिस्टिक कंपनी है, जो एटीएम में पैसे डालने के लिए आई थी। वैन में ड्राइवर रोहित परमार, गार्ड बबलेश सिंह चौहान, एटीएम में पैसे डालने वाला विपिन दास और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। ड्राइवर ने चोरों का हुहुलिया मद्रासी जैसा बताया है। हालांकि पुलिस ने शातिर लुटेरों की शुरु कर दी है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में इन आरोपियों द्वारा कैश पेटी लेकर जाने का फुटेज पुलिस को मिल गया है। इस मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.