अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:
एआईएमआईएम के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आज जयपुर आकर छ सदस्यीय कोर कमेटी की घोषणा करने के बाद कांग्रेस सरकार ने हड़बड़ाहट में कोर कमेटी के कनवीनर बने जमील खान के भाई व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अकील अहमद का तूरंत फूरत में जयपुर से बांसवाड़ा तबादला करके बर्फ में लगाने की कोशिश की है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अकील अहमद के भाई जमील खान आज एआईएमआईएम के स्टेट कनवीनर बने और उसके कुछ देर बाद सरकार ने उनको बर्फ में लगाने को आम आदमी सरकार की बौखलाहट व बदले की कार्यवाही मानकर चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.