मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के तत्वधान में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रख्यात पत्रकार एवं यूनाइटेड प्रेस और विशेषण के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी की गरिमामय उपस्थिति में 12 वीं के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को आदर्श शिक्षक एवं कर्तव्यनिष्ठ प्राचार्य स्वर्गीय श्री जगन्नाथ प्रसाद चौबे की स्मृति में सम्मानित किया गया।
जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 500 छात्रों का चयन उत्कृष्टता के आधार पर किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से वीसी डाॅ. अरुण जोशी, प्रतिकुलपति डाॅ शहज़ाद कुरैशी, कुलसचिव रवि चतुर्वेदी और उप कुलसचिव (प्रशासन) लुकमान मसूद, वनमाली सृजनपीठ के शरद जैन मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों पालक और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सभी को संस्था के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.