मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; स्थानीय उस्मानिया मस्जिद परिसर में मूवमेंट फ़ॉर पीस एण्ड जस्टिस (MPJ) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमपीजे के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव हुसैन खान की अध्यक्षता में यवतमाल शहर की कार्यकारणी का गठन किया गया। वसीम खान (रज़ा) को शहर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया जबकि शहर उपाध्यक्ष मुहम्मद अज़ीम इकबालरसर को बनाया गया। प्रसिद्धि प्रमुख निज़ाम क़ाज़ी, शहर सचिव आसिम अकील साहीर ,सहसचिव मुहम्मद शकेब साहीर, कोषाध्यक्ष मिर्ज़ा अतवार बेग को नियुक्त किया गया, वहीँ अनुभवी समाज सेवक मो.असलम मलनस सलाहकार, मार्गदर्शक के रूप में तथा नदीम पटेल सर को ज़िला कार्यकारिणी में ज़िला महासचिव पद पर नियुक्त किया गया।उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव हुसैन खान ने एमपीजे द्वारा चलाये जा रहे राज्य व्यापी शिक्षा का अधिकार अभियान, अन्न व खाद्य सुरक्षा अभियान, स्वास्थ्य अधिकार अभियान आदि से अवगत कराया तथा एमपीजे के ज़िला अध्यक्ष प्रा. सैय्यद मोहसिन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए असंगठित मजदूरों के लिये जारी अभियान को ज़िले में मिल रहे प्रतिसाद की जानकारी दी तथा भविष्य में ज़िले की संपूर्ण तहसीलों के अधिक से अधिक मजदूरों को शासन द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर नोंदणी कराने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अबरार, रियाज हुसैन सिद्दीकी, तथा ज़िया मिनाई, ज़िला उपाध्यक्ष शोएब साहीर, ज़िला सचिव एहतेशाम साहीर, प्रा. वसीम खान, जमात -ए- इस्लामी हिंद के मुकामी सदर अज़मतुल्लाह खान, मकसूद अली आदि की प्रमुख उपस्तिथि रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.