पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अनियमित्ताओं और लेन- देन के मामले में ग्राम पंचायत जोगीवाडा के ग्राम जामुनपानी की हितग्राही रियाज बी जो निराश्रित पेंशन धारी है ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को एक शिकायत प्रेषित की है जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत की सचिव द्वारा आवास योजना में नाम स्वीकृत करने के लिए मई माह में दो हजार रुपए रियाज बी से लिया था, परंतु आज तक रियाज बी के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जमा नहीं हो पाई है, जबकि रियाज बी के साथ स्वीकृत हुए अन्य मकान निर्माणधीन हैं। न जाने क्यों मेरे आवास की राशि मेरे खाते में जमा नहीं की गई। इस संबंध में मैंने छपारा जनपद में जाकर क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय मुनमुन से भी शिकायत की थी और रियाज बी ने आगे कहा कि मैं निराश्रित पेंशन धारी हूं। बनी मजदूरी करके जीवनयापन करती हूं और निराश्रित पेंशन की जोड़ी हुई राशि को बचाकर सचिव को दो हजार रुपये दी थी फिर भी मेरी आवास योजना की किश्त आज तक जमा नहीं हुई ।
ज्ञातव्य होवे की ग्राम पंचायत जोगीवाडा की सचिव के कारनामे विगत दिनों से अखबारों की सुर्खियां बने हुए हैं लगातार आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है, इसके बावजूद भी सचिव को बचाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अधिकारियों द्वारा संबंधितो के ऊपर कार्यवाही नहीं करना कई संदेशों को जन्म देता है, देखना यह है कि आवास योजना के हितग्राहियों से सचिव द्वारा वसूल की गई राशि की शिकायत पर क्या कार्यवाही करते हैं यह तो समय के गर्भ में है।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है,इस पर जाँच कराई जायेगी दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी: आर. के.सतनामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.