एआईएमआईएम के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष इरफान मालिक व ज़िला अध्यक्ष अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी के सिद्धार्थनगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

एआईएमआईएम के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष इरफान मालिक व ज़िला अध्यक्ष अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी के सिद्धार्थनगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत | New India Times

एआईएमआईएम के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष इरफान मालिक व ज़िला अध्यक्ष अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी के सिद्धार्थनगर जिला में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

AIMIM के तमाम समर्थकों ने आज सैकड़ों की संख्या में हार पहनाकर इरफान मालिक व अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी का जोरदार स्वागत किया.

पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष इरफान मालिक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमको पूर्वांचल की दी है उसे मैं पूरे ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा और पार्टी को आला बुलंदियों पर ले जाऊँगा।

वहीं जिला अध्यक्ष अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी ने कहा कि हमारे संघर्षों को देखते हुई AIMIM पार्टी ने हमको जो पद दिया है उसको मैं पूरे ईमानदारी से व लगन से पार्टी के प्रति वफादार रहुगा। मैं AIMIM पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब व पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई जनाब इरफान मालिक साहब का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ.

स्वागत के दौरान डॉ आफाक, दिनेश पांडेय, इरफान, सुहेल, सलमान, इमरान, मजीद हसन, डॉ जावेद, साकिब, कमाल, गुफरान मलिक गम्मू, अब्दुल क़ादिर, सलमान मालिक, क़ाज़ी अय्यूब, जैद मालिक, फरहान, साहिल, नायाब आदि लोग मौजूद रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading