मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
एनसीबी लखनऊ एवं अन्य पुलिस एजेंसियां जिसे तलाश कर रही थीं उसे गिरफ्तार करने में शाहजहांपुर पुलिस को कामयाबी मिली है.
एसओजी व थाना तिलहर पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार 5 करोड़ रुपए की अफीम, ₹315500 नगद बरामद।
रोहित कुमार एसओजी प्रभारी,हे0 कां0 राजाराम पाल एसओजी, उदयवीर सिंह एसओजी, कुलदीप कुमार एसओजी, हैदर एसओजी, प्रभात कुमार एसओजी, अजय एसओजी, उ0 नि0 विपिन कुमार, सनी कुमार,अंकुर तोमर आदि पुलिस टीम ने प्रातः मुखबिर की सूचना पर सलेमाबाद पट्टी रोड कुल चप्पा ग्राम के पास बैजनाथ के मकान पर छापामारी कर सर्वेश निवासी खानपुरा थाना तिलहर, आसिफ निवासी नजरपुर थाना तिलहर, आनंद गुप्ता उर्फ राम गुप्ता निवासी कुँवरगंज थाना तिलहर को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 5 किलो अफीम ₹315500 अफीम की बिक्री से 9600 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए।
पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोग झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर लाते थे और शाहजहांपुर में नशीले कैप्सूल, धतूरे के बीज व अन्य नशीले पदार्थ उसमें मिलाकर ज्यादा कीमत में पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं आज भी माल तैयार कर सप्लाई करने वाले थे की पुलिस के द्वारा पकड़े गए
गिरफ्तार अभियुक्त 5 वर्षों से बड़ी ही शातिर तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे जिसकी तलाश एनसीबी लखनऊ एवं अन्य पुलिस एजेंसीज कर रहे थी इसका सरगना सर्वेश पुत्र बैजनाथ निवासी खानपुरा थाना तिलहर शाहजहांपुर है जिसका सगा भाई भी इसमें सनलिप्त था जो वर्तमान में जेल में है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व का अपराधिक इतिहास है इनके द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी कर काफी संपत्ति अर्जित की गई है जिस के संबंध में संपत्ति जबकि करण की नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एस, आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी व थाना तिलहर पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करी करने वालो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 5 किलो अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है इनके पास से 315500 अफीम की बिक्री के बरामद किए हैं और 9600 कैप्सूल बरामद किए गए हैं जो अफीम में मिलाकर और भी ज्यादा नशा बढ़ाने के काम में किए जाते थे यह लोग पंजाब आदि जगहों पर बिक्री करते थे थाना तिलहर में अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.