वर्दी बनी हमदर्दी: थाना तामिया एवं कपड़ा बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंदों को वितरित किये गये कपड़े | New India Times

मो. मुजम्मिल, तामिया/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

वर्दी बनी हमदर्दी: थाना तामिया एवं कपड़ा बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंदों को वितरित किये गये कपड़े | New India Times

जब देश के रक्षक एवं कानून व्यवस्था को सहज करने वाले सिपाही वास्तविक जन सेवा देश भक्ति की ललक के कोई कार्य करते दिखते हैं तो मन इज्ज़त एवं सम्मान से स्वतः प्रणाम करने को करता है. थाना तामिया एवं छिन्दवाड़ा जिला में समाज सेवा में कार्यरत संस्था कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के संयुक्त तत्वाधान में दूर-दराज ग्रामीण अंचल से आये अपार जन समूहों जरूरतमन्द महिलाओं एवं छोटी-बड़ी लड़कियों को साड़ी, सलवार -सूट, टाउजर और पुरूषों को पेन्ट-शर्ट, जीन्स टी-शर्ट, कुर्ता- पैजामा, धोती-कुर्ता, लोवर, हाफ पेन्ट, छोटे बच्चों के कपड़े, पानी की बॉटल इत्यादि सामग्री तामिया पुलिस और कपड़ा बैंक के माध्यम से वितरित किये गए। थाना तामिया एवं कपड़ा बैंक के इस सेवा भाव से पुलिस की सेवा एवं कपड़ा बैंक के इस आयोजन से दूर दराज से आये जरुरतमंद लोगों को मदद मिल सकी, इस कार्य के लिए उपस्थित हितग्राहियों में काफी उत्साह था.

कपड़ा बैंक की मुख्य थीम सेवा बने स्वाभाव के अन्तर्गत लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. इस कार्य में जन समुदाय एवं लोगों का भरपूर सहयोग सेवं समर्थन मिल रहा है. बहुत से लोग सेवा के लिए कपड़ा बैंक के साथ जुड़कर लोगों की मदद करने के लिए आगे आये हैं एवं कपड़ा बैंक के साथ जरूरतमंदों की मदद करते हैं. निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से कपड़े वितरण आयोजन को सफल बनाने में सक्रीय रूप से संस्था अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, ब्राउन मेडम, ललितामनी सरवैया अहम भमिका रही। महेश अहिरवार, सन्तोष सिंग राजपूत, महेश सोनी, घनश्याम उईके, शेर सिंह भारती, संजय मिश्रा, अरविंद पवार, नरेश उईके, दिलीप साहू, अजय सरवैया, दीपू सौरभ शर्मा, गोलू मंसूरी, सूरत सिंह राजपूत, मोनू साहू, मदन डेहरिया, कपड़ा कलेक्शन प्रभारी ओम बैरसिया, सोनू पाटिल एवं महेश सोनी जी के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफ़ल रहा। कपड़ा वितरण कार्यक्रम में करीबन 1000 जोड़ी कपड़े वितरण किये गये। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे के अनुसार जरूरतमन्दों ने कपड़ा बैंक के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की, लोगो ने ऐसे कार्यक्रमों को तामिया में करने की अपील भी की गई। अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के जरूमन्दों की अपील को सहर्ष स्वीकार कर पुनः शीघ्र ही कपडे़ वितरण करने का अश्वासन दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading