फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी) NIT:
राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश श्री सुभाष चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती के जन सूचना अधिकारियों, अपीलीय अधिकारियों एवं जन सूचना सहायकों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रकरणों का समय अन्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। आवेदनकर्ता को मांगी गई सूचना के सही तथ्यों की जानकारी दी जाय। श्री सिंह ने बताया कि सूचना अधिनियम 2005 में सूचना दिए जाने का अधिकार प्रदान किया गया है। सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सादे कागज पर दिए गए आवेदन पत्र के साथ रू. 10 मूल्य का पोस्टल आर्डर लगाना अनिवार्य होगा। नकद रू. 10 संलग्न करने पर सूचना प्रदान नहीं की जाएगी।
आयुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय से सूचना प्रदान कर अधिनियम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक कार्यालय में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का रजिस्टर रखा जाए। उस रजिस्टर में आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि, निस्तारण की तिथि तथा अन्य सूचनाएं क्रम से दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में उपलब्ध सूचनाएं ऑनलाइन भी दर्ज रखी जाएं ताकि आवेदन पत्र प्राप्त होने पर ऑनलाइन भी सूचना दी जा सके। श्री सिंह ने यह भी बताया कि विभाग से सम्बन्धित न होने की दशा में आवेदन पत्र सम्बन्धित विभाग को 5 दिन के भीतर अंतरित कर दी जाए। प्रार्थना पत्र अंतरण की सूचना सम्बन्धित आवेदनकर्ता को भी दी जाए ताकि वह उक्त कार्यालय से वांछित सूचना प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर जनपद बहराइच से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा जनपद श्रावस्ती से अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी वी.के. तिवारी, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयुक्त श्री सुभाष चन्द्र सिंह के विकास भवन सभागार पहुॅचने पर सीडीओ कविता मीना के नेतृत्व में जनपद बहराइच तथा एडीएम श्रावस्ती कमलेश चन्द्र के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा पुष्पगुछ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक के अन्त मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर जिलाधिकारी मनोज ने राज्य सूचना आयुक्त को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.