रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर में अतिक्रमणकारियों पर आज सुबह ही प्रशासन का बुलडोजर चल गया.
नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले मेघनगर के झाबुआ रोड पर सुबह से ही राजस्व विभाग से तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, नगर परिषद से सिएमओ विकास डावर, थाना प्रभारी तुरसिंह डावर, राजस्व विभाग के 24 पटवारी, 24 कोटवार सैकड़ों की संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस के जवान सहीत अन्य आला अधिकारीयो का अमला अपने पुरे दल बल के साथ नगर मे फैले अतिक्रमण को हटाने पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों के कोश भजन का शिकार होना पड़ा!
नगर परिषद के अधिकारी विकास डावर ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमणकारियों को 12 दिन पहले अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे लेकीन कुछ लोगो ने हटा लिये थे लेकिन कुछ लोगों ने नही हटाये थे इसलिए हटाना पड़े!
अतिक्रमणकारियों ने अनेकों मिन्नतें करते हुए अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाते रहे लेकीन अधिकारियों ने कहा हम भी कुछ नही कर सकते क्योंकि हमें आगे से ऑर्डर है ओर एक ना सुनी ओर बुलडोजर चला दिया!
अतिक्रमणकारियों का कहना है कि जब भी अतिक्रमण मुहिम मेघनगर मे चलती है तो गरीबों के आशियाने ओर दुकाने तोड़ दी जाती है!
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.