पूर्व राज्य मंत्री अब्दुल सगीर खान के मुंबई रेस्टोरेंट में रोजा इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम हुआ आयोजित | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पूर्व राज्य मंत्री अब्दुल सगीर खान के मुंबई रेस्टोरेंट में रोजा इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम हुआ आयोजित | New India Times

मचकुंड रोड स्थित मुंबई ब्लू रेस्टोरेंट में रमजान के महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी रोजदारों ने रोजा इफ्तार किया और उसके बाद नमाज अदा की गई. बाद नमाज सभी लोगों को तस्वीर टोपी दी गई और इत्र लगाया गया. इस रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभापति नगर परिषद धौलपुर रितेश शर्मा और श्रीमती शालिनी शर्मा युवा कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका ने मौजूद रहकर कार्यक्रम में भाग लिया. सभी आगंतुक रोजादार एवं गणमान्य व्यक्तियों का अब्दुल सगीर खान जी ने स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जी, इरफान अहमद पूर्व चेयरमैन बाड़ी, रितेश शर्मा जी और और शालिनी शर्मा युवा कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका ने मौजूद रहकर कार्यक्रम में भाग लिया. रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान एवं उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज, एडिशनल एसपी साहब बचन सिंह मीणा आदि सभी लोगों ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर आफताब अहमद, मुन्ना अब्बासी, रहमान मिर्जा, सुलेमान फारुकी, अमान खान, अब्दुल करीम फारुकी, जाकिर हुसैन, परवेज खान, जाहिद कुरैशी, अलीमुद्दीन अंसारी, अकबर उस्मानी शैंपू, एडवोकेट शरीफ खान, आसिफ खान उस्मानी, बहादुर सिंह त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष, कीर्ति राजावत, अमरीन बेगम, अनीता, सागर, दाऊदी, धनेश जैन, जयवीर, विजय त्यागी, सगीर खान, छावनी, मुन्ना फारूकी, पत्रकार आजाद उस्मानी, पार्षद मुबीन फारुकी, परवेज खान, जाकिर लियाकत खान, आमिर खान, सदीक खान, एडवोकेट बुधराजा, रामवीर त्यागी, सरपंच मसरूर, अहमद नूर धौलपुरी, उमर फारूक उस्मानी, आजाद मिर्जा, माझी शरीफी, हजरत फारूक फैजी साहब, लियाकत खान, शाह कोटला आदि लोगों ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत की.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading