कैट की थाना समितियां कम्युनिटी पुलिसिंग में सार्थक सिद्ध होंगी, थाना स्तर पर बैठक एवं व्यापारी संवाद आयोजित होंगे: सत्येन्द्र सिंह तोमर | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कैट की थाना समितियां कम्युनिटी पुलिसिंग में सार्थक सिद्ध होंगी, थाना स्तर पर बैठक एवं व्यापारी संवाद आयोजित होंगे: सत्येन्द्र सिंह तोमर | New India Times

ग्वालियर शहर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तध्यप्रदकेश में बनाई गई थाना समितियां एक अभिनव प्रयोग है। निश्चित रूप से इसके लिये जो भी मेहनत और श्रम किया गया है वह सराहनीय है। एक विचार को कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाकर जो कार्य किया गया है उससे व्यापारियों और पुलिस के बीच संवाद की स्थिति बनेगी और इस संवाद से सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। श्री तोमर ने होटल विवेक कॉन्टीनेन्टल टोपी बाजार में आयोजित थाना स्तरीय व्यापारिक समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भविष्य में ऐसी मीटिगों का विस्तार थाना स्तर पर होगा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी की भावनानुसार प्रत्येक थाने में व्यापारियों की माह में कम से कम एक बैठक अवश्य आयोजित होगी और उस बैठक में थाना समिति के संयोजक, समिति के सदस्य, ट्रेफिक पुलिस, नगर निगम सहित अनेक विभगों को, आटो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन सभी को सम्मिलित किया जायेगा। इस प्रकार पुलिस और व्यापारी मिलकर बाजारों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करेंगे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि सन 2018 में तत्कालीन केन्द्रीय ग्रहमंत्री श्री राजनाथ सिंह कैट के दिल्ली में आयेाजित होने वाले कार्यक्रम में आये थे, उस समय यह विचार आया कि देशभर में थाना स्तर पर व्यापारिक समिति बनना चाहिये। हमें यह बताते हुये प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश बना जिसने थाना स्तर पर व्यापारिक समिति बनाने का निर्णय लिया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग सभी के संपर्क में आकर लगभग 2 वर्ष तक मेहनत की और थाना स्तर पर व्यापारिक समितियों का गठन कराया। श्री जैन ने घोषणा की कि थाना समिति संयोजक प्रत्येक थाने में प्रत्येक महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मी को सम्मानित करेंगे एवं प्रति वर्ष सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से 20 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह आयोजित कर बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
थाना स्तरीय व्यापारिक समिति की बैठक में थाना माधोगंज प्रभारी श्री महेश शर्मा, थाना कोतवाली प्रभारी श्री राजीव गुप्ता, थाना जनकगंज के सह-प्रभारी श्री पप्पू यादव, थाना गिरवाई के सह-प्रभारी श्री दयानंद मिश्रा सहित अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जबकि कैट के द्वारा नियुक्त किये गये विभिन्न थानों के संयोजक कोतवाली थाने से श्री दीपक पमनानी, माधोगंज थाने से श्री कपिल मुदगल, जनकगंज थाने से श्री नीरज चौरसिया, गिरवाई थाने से श्री रामजीत राजपूत उपस्थित रहे और उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सोना चांदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम जैन, लोहिया बाजार अध्यक्ष श्री संजय कटठल, नजरबाग मार्केट के अध्यक्ष श्री सुरेश बंसल, टोपी बाजार अध्यक्ष श्री संदीप वैश्य, गांधी मार्केट अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल चावला, चिटनिस की गोठ की अध्यक्ष श्रीमती बबिता डाबर, माधोगंज से श्री धमेन्द्र जैन, श्री कमल कुशवाह आदि अनेक व्यापािरयों ने बैठक में अपने विचार रखेा।
आज की बैठक में दीपक जैन, कृष्णबिहारी गोयल, रवि अग्रवाल, अंशुल तपा, नितिन सोनी, सरोजसिंह सोलंकी, पंकज सोनी, प्रतीक गुप्ता, सिद्धार्थ सोलंकी, गोपाल सिंह कुशवाह, विशाल सिन्हा, कन्हैया कुशवाह, प्रदीप भवानी, नितिन मिश्रा, अर्जुन जैसवानी, मनोज गुरवानी, मोन्टी रवानी, सहित चारों थानों के व्यापारिक एसोसियेशन के अनेक व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैट जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया जबकि आभार कैट महामंत्री मुकेश जैन ने माना।

ग्वालियर शहर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तध्यप्रदकेश में बनाई गई थाना समितियां एक अभिनव प्रयोग है। निश्चित रूप से इसके लिये जो भी मेहनत और श्रम किया गया है. वह सराहनीय है। एक विचार को कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाकर जो कार्य किया गया है उससे व्यापारियों और पुलिस के बीच संवाद की स्थिति बनेगी और इस संवाद से सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। श्री तोमर ने होटल विवेक कॉन्टीनेन्टल टोपी बाजार में आयोजित थाना स्तरीय व्यापारिक समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भविष्य में ऐसी मीटिगों का विस्तार थाना स्तर पर होगा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी की भावनानुसार प्रत्येक थाने में व्यापारियों की माह में कम से कम एक बैठक अवश्य आयोजित होगी और उस बैठक में थाना समिति के संयोजक, समिति के सदस्य, ट्रेफिक पुलिस, नगर निगम सहित अनेक विभगों को, आटो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन सभी को सम्मिलित किया जायेगा। इस प्रकार पुलिस और व्यापारी मिलकर बाजारों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करेंगे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि सन 2018 में तत्कालीन केन्द्रीय ग्रहमंत्री श्री राजनाथ सिंह कैट के दिल्ली में आयेाजित होने वाले कार्यक्रम में आये थे, उस समय यह विचार आया कि देशभर में थाना स्तर पर व्यापारिक समिति बनना चाहिये। हमें यह बताते हुये प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश बना जिसने थाना स्तर पर व्यापारिक समिति बनाने का निर्णय लिया

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग सभी के संपर्क में आकर लगभग 2 वर्ष तक मेहनत की और थाना स्तर पर व्यापारिक समितियों का गठन कराया। श्री जैन ने घोषणा की कि थाना समिति संयोजक प्रत्येक थाने में प्रत्येक महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मी को सम्मानित करेंगे एवं प्रति वर्ष सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से 20 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह आयोजित कर बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
थाना स्तरीय व्यापारिक समिति की बैठक में थाना माधोगंज प्रभारी श्री महेश शर्मा, थाना कोतवाली प्रभारी श्री राजीव गुप्ता, थाना जनकगंज के सह-प्रभारी श्री पप्पू यादव, थाना गिरवाई के सह-प्रभारी श्री दयानंद मिश्रा सहित अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जबकि कैट के द्वारा नियुक्त किये गये विभिन्न थानों के संयोजक कोतवाली थाने से श्री दीपक पमनानी, माधोगंज थाने से श्री कपिल मुदगल, जनकगंज थाने से श्री नीरज चौरसिया, गिरवाई थाने से श्री रामजीत राजपूत उपस्थित रहे और उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सोना चांदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम जैन, लोहिया बाजार अध्यक्ष श्री संजय कटठल, नजरबाग मार्केट के अध्यक्ष श्री सुरेश बंसल, टोपी बाजार अध्यक्ष श्री संदीप वैश्य, गांधी मार्केट अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल चावला, चिटनिस की गोठ की अध्यक्ष श्रीमती बबिता डाबर, माधोगंज से श्री धमेन्द्र जैन, श्री कमल कुशवाह आदि अनेक व्यापािरयों ने बैठक में अपने विचार रखेा।
आज की बैठक में दीपक जैन, कृष्णबिहारी गोयल, रवि अग्रवाल, अंशुल तपा, नितिन सोनी, सरोजसिंह सोलंकी, पंकज सोनी, प्रतीक गुप्ता, सिद्धार्थ सोलंकी, गोपाल सिंह कुशवाह, विशाल सिन्हा, कन्हैया कुशवाह, प्रदीप भवानी, नितिन मिश्रा, अर्जुन जैसवानी, मनोज गुरवानी, मोन्टी रवानी, सहित चारों थानों के व्यापारिक एसोसियेशन के अनेक व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैट जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया जबकि आभार कैट महामंत्री मुकेश जैन ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading