मोहम्म्द तारिक, भोपाल, NIT;
प्रदेश के विद्यार्थियों सहित बाहरी प्रदेशों से आए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ फैकल्टी है नहीं खुद पढ़ कर दे रहे एग्जाम जबकि प्रदेश के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय तथा शैक्षणिक संस्थानों की भी जन प्रतिनिधियों को लेकर बनी है जनभागी दारी समितियां ! फैकल्टी न होने के बावजूद भी प्रबंधन नहीं दे एनओसी विद्यार्थी हो रहे परेशान !
ओरिएंटल कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में बी.फार्मा फैकल्टी न होने के कारण पिछले सेमेस्टर में विद्यार्थियों ने खुद ही पढ़ कर दिया था एग्जाम अब दूसरे महाविद्यालय में लेना चाहते हैं प्रवेश कॉलेज प्रबंधन नहीं दे रहा है एनओसी ! पीस इंडिया NGO प्रदेश अध्यक्ष मो. तारिक द्वारा ओरिएंटल कॉलेज डीन सुनील सिंह से की थी मोबाइल से चर्चा बताया के एनओसी कार्य कर दीजिएगा ! मैं पूर्व भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक रहा हूं और माननीय मंत्री (म. प्र. शासन).जी संयोजक और छोटे छोटे से कामों के लिए मंत्री दीपक जोशी जी को नहीं बताना चाहता हूं करीबी हूं और वह बहुत अच्छे तो मेरा भी कर्तव्य होता है कि एक नागरिक के तौर उनका (मा. मंत्री जी) को अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर और ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए, आने वाली समस्याओं को खुद ही निराकरण करने पहल करूं ! तो उन्होंने उत्तर दिया कि मंत्री दीपक जोशी जी का पुत्र जयवर्धन जोशी तो खुद मेरे यहां अध्ययनरत रहा तो मैंने उनसे कहा तो क्या आप मतलब जोशी जी का पुत्र रहा है तो क्या आपका ऐसी अनियमितताएं और यह सब चलती रहेंगी विद्यार्थियों को हो रही परेशानी !
प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान की उपलब्धियों में से एक प्रदेश सहित राजधानी भोपाल बना शिक्षा का हब 5 साल अंतराल के बाद 60% घट गई है विद्यार्थियों की संख्या I देश के समस्त प्रदेशों से खास तरीके से बिहार, झारखंड जैसे छत्तीसगढ़ जैसे गरीब प्रदेशों से विद्यार्थी यहां पढ़ने आते रहे I
नियमों को ताक पर रख शैक्षणिक संस्थान बने हुए व्यापार मंडी जबकि म. प्र. शासन मुख्यमंत्री मंत्री गण भाग-भाग रात दिन काम हर गली-गली मोहल्ला-मोहल्ला कहां तक रखें शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी लाल फीता शाही सो रहा जनता हो रही परेशान ! प्रदेश के विद्यार्थियों सहित बाहरी प्रदेशों से आए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ फैकल्टी है नहीं खुद पढ़ कर दे रहे एग्जाम जबकि प्रदेश के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय तथा शैक्षणिक संस्थानों की भी जन प्रतिनिधियों को लेकर बनी है जनभागी दारी समितियां ! फैकल्टी न होने के बावजूद भी प्रबंधन नहीं दे एनओसी विद्यार्थी हो रहे परेशान !
मा मंत्री दीपक जोशी (म. प्र. शासन)के स्टाफ को इस बाबत सूचना दी जा चुकी है और मा. मंत्री के ओएसडी डॉ. बी लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने ओरिएंटल कॉलेज के चेयरमैन श्री ठकराल से की चर्चा फिर भी नहीं दी जा रही एनओसी विद्यार्थी हो रहे परेशान !
“अब यह तो वेचारिक द्वंद हैं !”
मो तारिक (स्वतंत्र लेखक)
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.