Edited by Sandeep Shukla;
नई दिल्ली, NIT;
उत्तर प्रदेश में इस समय 69 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) कार्यरत हैं। वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान प्रदेश के ग्रामीण जिलों में 20 नये कृषि विज्ञान केंद्र खोलने का प्रस्ताव है।केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एस एस अहलूवालिया ने आज लोकसभा में अजय मिश्रा टेनी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने उत्तर प्रदेश में केवीके की वित्तीय सहायता को 2016-17 में 7968 लाख रुपये से बढ़ाकर 2017-18 में 8225.89 लाख रुपये कर दिया है।
नये प्रस्तावित केवीके के तहत श्रावस्ती, अमरोहा, शामली, हापुड़, संभल, अमेठी और कासगंज जिलों में नये कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे। इनके अलावा आजमगढ़, हरदोई, जौनपुर, मुरादाबाद, रायबरेली, मुजफ्फरनगर और इलाहाबाद समेत 13 जिलों में एक-एक अतिरिक्त केवीके स्थापित करने का प्रस्ताव है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.