जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल में हनुमान जयंती का जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. पिछले दिनों सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के कारण शहर में कशमकश का माहौल रहा इसकी वजह से पुलिस ने 16 शर्तों के साथ में जुलूस की परमिशन दी थी. भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने इन इलाकों में बेचैनी महसूस की थी जिसको लेकर के मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं पुलिस प्रशासन को उन्होंने ज्ञापन प्रेषित भी किया थाl जिसमें उन्होंने इच्छा जताई थी पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी रहे और जुलूस में कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब ना हो पाए. आज शाम करीब 4:00 बजे से लगभग 7:00 बजे तक जुलूस काली मंदिर तलैया से होते हुए इस्लामपुरा, चार बत्ती चौराहा, इतवारा, मंगलवारा, में संपन्न हुआ- मध्यप्रदेश में बहुत जगह हालात खराब चल रहे हैं देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त अलर्ट रखा और स्थिति तनावपूर्ण होने की वजह से सभी धर्मों के धर्मगुरु ने मिलजुल कर के अपने अपने त्योहारों को सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील कीकी.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.