जफर खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
तेल्हारा तालुका के हिवरखेड पुलिस स्टेशन अंतर्गत सोनवाड़ी स्टॉप के नज़िक 9 अप्रैल की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गोवंश व्यापारियों के बीच मुठभेड़ में कई लोग जख्मी हो गए. हिवरखेड पुलिस की सतर्कता से बड़ा विवाद होने से टल गया. बताया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक व कट्टरपंथी लोग इसको सांप्रदायिक रंग दे रहे थे मगर हिवरखेड पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज लांडगे और अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत की सतर्कता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस द्वारा इस विवादित घटना को नियंत्रित कर माले को सुलझा दिया गया और दोनों ही गुटों पर शासकीय पुलिस के काम में बाधा डालने के अपराध में केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महमूद खान मकसूद खान, इरफान खान महमुद खान, अफरोज खान अयाज खान, शेख जहीर शेख नसीर व तीन साथीदार (रा . हिवरखेड) और दूसरे गुट के रवी गावंडे, आकाश गायकी, गणेश घायल, अर्जुन रौंदळे, प्रवीण इंगळे, अभिषेक सोनोने, किर्तेश टापरे के विरुद्ध शासकीय काम में बाधा डालने के अपराध में गुन्हा दाखल किया गया है. आगे की जांच हिवरखेड पुलिस द्वारा की जा रही है.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.