पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार ग्राम पंचायत छपारा आए दिन अखबारों की सुर्खियों में बनी रहती है, जो पिछले पंचायतों की तुलना में इस बार के कार्यकाल में पूरी तरह विफल और फेल नजर आ रही है। नगर के किसी भी वार्ड का निरीक्षण कर लिया जाए तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जगह-जगह गंदगी का अंबार, बदहाल सड़कें ग्राम पंचायत छपारा में विकास तो कोसों दूर है मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को आसानी से मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के पंच और उप सरपंच और सरपंच के बीच तालमेल ना होना है। सरपंच, पंचों और उप सरपंच पर अविश्वास करती हैं जिसके कारण वार्डों में कोई भी काम काज ठीक तरह से नहीं हो पा रहे हैं। स्थिति यह है कि आए दिन ग्राम पंचायत के शिकवे शिकायत की खबरें मिल रही हैं। हाल ही के दिनों में ग्राम पंचायत की शिकायत उप सरपंच का 11 पंचों के द्वारा 10 बिंदुओं की जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को की गई थी जिसकी जांच भी प्रारंभ नहीं हो पाई थी और ग्राम पंचायत की सरपंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उप सरपंच के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि नगर की बदहाल स्थिति को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, वर्तमान में ग्राम पंचायत छपारा में पूरी तरह फेल है यदि इसका उदाहरण देखना है तो यह भी है कि 2016 जून में विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष की उपस्थिति में नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था जिसका कार्य प्रारंभ 1 साल बाद मई 2017 में किया गया है उसमें भी ग्राम पंचायत ने जेसीबी मशीन लगाकर गहरी नाली खोद दी और उसका निर्माण का काम कछुआ गति में करा रही है जिससे पेयजल सप्लाई की भी पाइप लाइन टूट गई कई घरों के नल कनेक्शन टूट गए टूटी पाइप लाइन से घरों का गंदा पानी पेयजल की पाइप लाइन में समा रहा है जो लोगों के स्वास्थ्य में विपरीत असर डालेगा परंतु इसके बाद भी लौट कर नहीं देखा जा रहा है।
नाली की खोदी गई मिट्टी से सड़क हुई बदहाल
ग्राम पंचायत द्वारा महाराणा प्रताप कॉलोनी से जामा मस्जिद वार्ड को जाने वाले मार्ग में 3 फीट गहरी नाली ग्राम पंचायत में जे सी बी से खुदवाई है जिससे काली मिट्टी निकालकर सड़क में बिछा दी गई जहां चलना मुश्किल हो गया है और गंदगी बजबजा रही है स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी झांक कर नहीं देखा जा रहा है ।
तहसीलदार ने किया नोटिस जारी
महाराणा प्रताप कॉलोनी में :- महीनों पहले नाली खोदकर छोड़ दी गई है जिसकी शिकायत CM हेल्पलाइन में की गई जिसके बाद शिकायत की जांच छपारा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे कर रहे हैं जिन्होंने ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर नाली का निर्माण पूरा किया जाए नहीं तो अधिक वर्षा होने पर किसी भी तरह की परेशानी वार्ड में उत्पन्न होगी तो जिसकी पूरी तरह ज़बाब दारी होगी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी बावजूद इसके अब तक ग्राम पंचायत ने निर्माण कार्य पूरा करना तो दूर काली मिट्टी हटाकर सड़क की तक मरम्मत नहीं कराई है और लोगों को जाने आने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.