राष्ट्रपति के लिए हुआ मतदान, महाराष्ट्र के 287 विधायकों ने डाले वोट, कोविंद को यूपी के बाद महाराष्ट्र से मिला सर्वाधिक वोट | New India Times

Edited by Maqsood Ali; मुंबई, NIT; ​
राष्ट्रपति के लिए हुआ मतदान, महाराष्ट्र के 287 विधायकों ने डाले वोट, कोविंद को यूपी के बाद महाराष्ट्र से मिला सर्वाधिक वोट | New India Times

देश के 14 वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए। विधानभवन में राज्य के 288 में से 287 विधायकों ने वोट डाले। बहुजन विकास आघाड़ी के क्षितिज ठाकुर देश से बाहर होने के कारण वोट नहीं कर सके। वहीं महाराष्ट्र सदन घोटाला और आय से अधिक मामले में आर्थर रोड जेल में बंद छगन भुजबल और अन्ना भाऊ साठे महामंडल घोटाले में जेल में बंद रमेश कदम ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद विधानभवन में आकर वोट डाला।

पुलिस की एम्बुलेंस में विधानभवन पहुंचे भुजबल से मिलने राकां विधायकों का तांता लगा रहा। एक घंटे के लिए आए भुजबल ने वहां खाना भी खाया। विधानभवन में वोट डालने वाले संजय काकड़े एकमात्र राज्यसभा सांसद थे। इस बार मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक विशेष बॉल प्वाइंट पेन विधायकों को प्रदान किया। किसी मतदाता को मतदान केंद्र में अपनी कलम या मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी थी। रायसीना हिल की लड़ाई में उत्तरप्रदेश के बाद महाराष्ट्र से भाजपा नीत एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सर्वाधिक वोट मिलने की संभावना है। यूपी में जहां कोविंद को साढ़े तीन सौ वोट मिलने की उम्मीद है,वहीं महाराष्ट्र से कोविंद को 195 से 200 विधायकों के वोट मिलने की उम्मीद है।राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 122, सहयोगी शिवसेना के 63 और राष्ट्रीय समाज पक्ष के 1 विधायक हैं। इसके अलावा हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाड़ी के 2 विधायकों ने कोविंद के पक्ष में वोट किया। 7 निर्दलीय विधायकों के साथ कोविंद के पक्ष में कुल 196 वोट पड़ने की संभावना है। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में कांग्रेस, राकां, सपा, एमआईएम, कम्युनिस्ट पार्टी, शेकाप और भारिप ने वोट किया। पार्टी के एकमात्र विधायक को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने स्वविवेक पर वोट डालने की अनुमति दी थी। इसलिए वोटिंग के बाद ही पता चलेगा कि मनसे का वोट किसके पक्ष में गया। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि क्रॉस वोटिंग की अफवाहों को जानबूझकर फैलाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी में क्रास वोटिंग का सवाल ही पैदा नहीं होता। पार्टी पूरी तरह मीरा कुमार के साथ एकजुट है। विधानभवन में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री गिरीश महाजन, पंकजा मुंडे, विनोद तावड़े ,पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ,कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटिल, मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान ,राकां के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, जयंत पाटिल ,शिवसेना के सुनील प्रभु, एकनाथ शिंदे ,सपा के अबू आसिम आजमी आदि विधायकों ने मतदान किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading