स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर (यूपी), NIT:

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ | New India Times

बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा द्वारा विभागीय आदेशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में सोमवार को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्पोजिट विद्यालय अकर्रारसूलपुर वि०क्षे० ददरौल में माननीय विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ माननीय अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन एवं मार्ल्यापण कर किया गया। माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद श्रावस्ती में स्कूल चलो अभियान के शुभारभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण को माननीयों अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों, अभिभावकों छात्र छात्राओं एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं के द्वारा प्रसारण देखा गया साथ ही जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विधायक ददरौल मानवेंद्र सिंह विधायक जलालाबद हरि प्रकाश वर्मा . विधायक तिलहर श्रीमती सलोना कुशवाहा एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ममता यादव द्वारा छात्र छात्राओं के साथ गुब्बारे उड़ाकर स्कूल चलो का संदेश दिया गया।

विधायकों एवं जनप्रतिनिधयों द्वारा जनपद के समस्त वि०ख० एवं नगर क्षेत्र से आये हुये कक्षा 5 एवं 8 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र , छात्राओं को पुरष्कार एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जनपद के विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों , ए०एम०सी० अध्यक्ष , रसोईयों को माननीय अतिथियों द्वारा शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। माननीयों द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया गया। कार्यक्रम में रंगोली, स्कूल चलो की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में स्काउट गाइड की पूरी टीम सराहनीय योगदान रहा। जिला समन्वयक सामु०सह द्वारा स्कूल चलो अभियान 2022 की रूप रेखा प्रकाश डाला गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अवधेश राम, उप शिक्षा निदेशक , प्राचाय डायट अचल कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सोहन शुक्ल जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, निश्चय सिंह जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन, मनोज कुमार एम०डी०एम० निशान सिंह जिला समन्वयक सामु०सह०, श्रीकांत मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा सुनील कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतीपुर अश्वनी कुमार, आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading