भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किया आदेश, राजा भोज एयरपोर्ट एंव आसपास के क्षेत्रों में नहीं बेच सकते खुले में मांस-मछली | New India Times

अबरार अहमद खान /मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किया आदेश, राजा भोज एयरपोर्ट एंव आसपास के क्षेत्रों में नहीं बेच सकते खुले में मांस-मछली | New India Times

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुये कहा है कि राजाभोज हवाई अड्डे भोपाल एवं उसके आस – पास के क्षेत्र गांधीनगर, अब्बास नगर, सी०टी०ओ० रोड, ऐयरपोर्ट रोड, विजय नगर एवं लालघाटी क्षेत्रों में मांस – मछली खुले में नहीं बेच सकते हैं। जारी आदेश में कहा है कि मांस – मछली के अपशिष्ट को नियमानुसार निपटारा किया जाएगा। मांस – मछली के किसी भी प्रकार के अपशिष्ट मटेरियल को खुले में नहीं फेंका जाएगा। समस्त अधिकृत दुकानों के बाहर एडवाईजरी प्रदर्शित की जाएगी एवं इस सम्बंध में जागरूकता के लिए भी कार्य किया जाएगा। फुटपाथ पर या अन्य अनाधिकृत स्थानों पर मांस / मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में जगरूकता फैलाई जाए तथा नगर निगम, पुलिस प्रशासन व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर निगरानी रखते हुए उपरोक्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राजाभोज विमानतल, भोपाल एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधक समिति के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया था कि एयरपोर्ट के प्रचालन क्षेत्र में और उसके आस पास पक्षियों और जानवरों की उपस्थिति सुरक्षित विमान संचालन के लिए एक गंभीर खतरा है। हवाई अड्डे और उसके आसपास पक्षियों की गतिविधि को रोकने के लिए हवाई अड्डे के आस पास के क्षेत्र में कचरे की सफाई उसके निपटान नियमित रूप से बनाए रखने की आवश्यकता को देखते हुए हवाई अड्डे के इलाके में कसाई एवं खुली मांस की दुकानों की गतिविधियों को विनियमित किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading