मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
उप तहसीलदार पूर्णिमा खंडाइत को ब्लॉक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग रखी गई है कि जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक दमुआ के रामपुर तानसी क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन बढ़ोतरी पर है जिस को अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में उल्लेख है कि 1 व राजस्व नदी क्षेत्र से अवैध रेत का कारोबार विगत लंबे समय से जारी है नदी में दो-दो हेक्टर रेत खदान का ठेका ठेकेदार को दिया गया था जहां ठेकेदार द्वारा पूर्णता रेत का खनन किया जा चुका है बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा ठेके क्षेत्र के बाहर से बेखौफ अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है ग्राम मनरेगा में गिरिराज गजराज सिंह के खेत से लगी तवा नदी पर ग्राम ढोलकी तवा नदी पर बैतूल क्षेत्र अंतर्गत खैरवानी के आगे सहित तांसी क्षेत्र नदी पर अवैध रेत उत्खनन का कार्य जोरों से चल रहा है रामपुर से सारणी रोड की और लगभग 6 से 7 किलोमीटर की दूरी में डंपिंग या डिपो में अधिक मात्रा में रेत कहां से पहुंच रही है जो प्रतिदिन डंपर द्वारा अवैध सप्लाई करने के बावजूद भी पुनः कई ट्रैक्टर से रेत का स्टाफ जमा हो रहा है 1 टन रॉयल्टी के नाम पर कई ट्रक अवैध रेत सप्लाई का खेल भी जोरों पर किया जा रहा है. रेत का जो अवैध कारोबार किया जा रहा है वह पूर्णतः आदिवासी क्षेत्र है वह सावधानी की पांचवी अनुसूचित में आते हैं वह उक्त क्षेत्रों में इन इस तरह से रेत का कारोबार चल रहा है जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे शेख मुंतज़िर मनोज ठाकुर मनीष वीके प्रकाश भंवरकर बेनी चौरसिया कादर अली निक्कू सलूजा सतीश धुर्वे विक्रांत भलावी ब्लॉक आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ सहित अनेकों लोग की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.