पत्रकार भूपेन्द्र सिंह को मानसिक रूप से प्रताडित करने को लेकर देवरी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन | New India Times

राकेश यादव/त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पत्रकार भूपेन्द्र सिंह को मानसिक रूप से प्रताडित करने को लेकर देवरी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन | New India Times

विगत दिवस मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ पत्रकार भूपेन्द्र सिंह सागर ने एक निष्पक्ष खबर रिपब्लिक मीडिया के माध्यम से दिखाई थी जिसको लेकर पत्रकार भूपेन्द्र पर दबाव बनाया जा रहा है जिसकी जानकारी पत्रकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया के माध्यम से बताई गई जिसमें बताया गया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री व मंत्री के खासमखास नेताओं द्वारा पत्रकार भूपेन्द्र सिंह को मानसिक रूप से तरह तरह से परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर देवरी पत्रकारों द्वारा एसडीओपी की अनुपस्थिति में थाना प्रभारी आशीष शर्मा को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा निष्पक्ष खबर दिखाये जाने को लेकर प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुये एक निष्पक्ष पत्रकार को जबरन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दबाव बनाया जा रहा है जो स्वतंत्र प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है जिसकी देवरी के पत्रकारों ने निंदा करते हुये प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है. ज्ञापन में आरोप लगाया कि पत्रकार भूपेन्द्र सिंह पर झूठे मामले में फंसाने की शक जाहिर की है. पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये कहा कि पत्रकार भूपेन्द्र पर दबाव बनाने अथवा झूठे केस में फसाने की कोशिश की गई तो समस्त पत्रकार धरना प्रदर्शन एवं अनशन जैसे कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में कमलेश खरे, विनोद शर्मा, लालसाहब लोधी, प्रवीण पाठक, त्रिवेन्द जाट, संतोष विश्वकर्मा, सतीष सेन,सौरभ नगरिया, राकेश यादव, परसराम साहू, रहीस खान, भरत ठाकुर, अमित राजपूत, अनुराग विश्वकर्मा, आशुतोष दुबे आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading