अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
श्री गहोई वैश्य सेवा मंडल बाहर बड़ागांव गेट द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. संदीप सरावगी, प्रकाश नौगारिया, संजीव सरावगी, विशाल गुप्ता एवं गहोई समाज के पंचों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। तदोपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि गहोई समाज ने हमेशा अपने क्षेत्र और देश के हित में हमेशा अपनी अहम भागीदारी दी मगर हमारे समाज के साथ शोषण हुआ उसके जिम्मेदार हम खुद हैं।
हमने अपने युवा पीढ़ी के लिए कोई ऐसी पहल नहीं की जिससे वो इतिहास रच सकें। आज हम पिछडे हैं लेकिन अब हमें जागना है। इस अंधेरे को मिटा कर इस पावन पर्व के अवसर पर शपथ लेना है कि हम अपने को हर वर्ग के साथ खड़े रखना हैं। चाहे वह बेरोजगार हो या किसी भी समस्या से ग्रस्त हो हर सुख दुख में अपने समाज के उत्थान में हम सब मिलकर योगदान देंगे। अपने समाज के हर व्यक्ति को हर संभव मदद करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। जहां मेरी जरूरत पड़े मैं निःस्वार्थ भाव से समाज हित में अपना जीवन निछावर करने को तैयार हूं। इस अवसर पर गहोई समाज के सैकड़ों की तादाद में सुजातीय बंधु उपस्थित रहे। जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच का संचालन व आभार विशाल गुप्ता ने व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.