रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा अफजल हुसैन शाह नेताजी को झाबुआ जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब तथा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह बोरा एवं भोपाल के जांबाज विधायक आरिफ मसूद साहब, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम साहब की सहमति से अफजल हुसैन शाह नेताजी को झाबुआ प्रभारी नियुक्त किया गया है. उक्त नियुक्ति झाबुआ वर्तमान विधायक एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया तथा युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, महमूद आर आर खान साहब, प्रमोद गूगलया की अनुशंसा पर की गई!
अफजल हुसैन नेताजी को अल्पसंख्यक जिला प्रभारी बनाए जाने के लिए भोपाल की वरिष्ठ नेत्री रशीदा खानम, शोएब खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक आर आर खान, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मनसूर अली पटौदी, वरिष्ठ पार्षद वाहिद अली शेरानी, पार्षद एक्का बेलूता साजिद भाई कप्तान आदि नेताओं का सहयोग रहा. नियुक्ति पर अफजल हुसैन नेताजी को रतलाम शहर के कांग्रेसी नेता एवं समाज जनों ने स्वागत कर बधाई दी जिसमें शाहिद खान एडवोकेट, नासिर कुरैशी पार्षद, आबिद खान शेरानी, खुर्शीद आलम सैयद, राजा अली, भूपेंद्र चावला, राकेश जोशी, अल्पसंख्यक विभाग की नेत्री तबस्सुम खान, रजिया मंसूरी, नजमा शाह, निशा ईडाणा, कुमारी शिल्पा, अनु दीदी, फारुख खान, गुलाम हुसैन, मुनव्वर शेरानी, मुन्ना खान, रहमतुल्ला उर्फ नन्हे भाई, इम्तियाज शाह, अमन शाह, इमरान शेरानी, इरफान शेरानी, आशु पहलवान, इकरार खान, खाजू शाह, सलीम पठान, मोइन अहमद, आदि कई समाज जनों ने बधाई दी.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.